कानपुर देहात: जिले में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब निजी अस्पताल में प्रसव के बाद प्रसूता की मौत हो गई. उसके बाद परिजनों ने अस्पताल में शव रखकर हंगामा किया. हॉस्पिटल के डॉक्टर और स्टाफ पर कार्रवाई की मांग की. पुलिस को हंगामे की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतका के परिजनों को किसी तरह समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अस्पताल स्टाफ पर अभद्रता का आरोप
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के निजी अस्पताल में प्रसव के बाद प्रसूता की मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. देर शाम प्रसव के लिए खनचंद्रपुर गांव से प्रसूता को उसके परिजन शीलू यादव और मुलायम सिंह यादव को लेकर अस्पताल गये. प्रसूता का ऑपरेशन हुआ. परिजनों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद प्रसूता की हालत नाजुक हो गई थी. परिजनों का आरोप है कि गलत इलाज के चलते प्रसूता की मौत हो गई. हॉस्पिटल के डॉक्टर और कर्मचारियों ने परिजनों के साथ अभद्रता की है. परिजनों ने हॉस्पिटल में शव रखकर जमकर हंगामा काटा.
अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि जैसे ही पुलिस को पता चला कि निजी हॉस्पिटल में परिजन शव रखकर हंगामा कर रहे हैं. पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. परिजन तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे थे. परिजन को जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.