कानपुर देहात : कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने और बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिनों को लाॅकडाउन घोषित किया गया है. इस दौरान लोगों को केवळ जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकलने का निर्देश केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दिया गया है. इस कारण दिहाड़ी मजदूरों को सारा काम बंद हो गया है और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं जिले के भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के पुखरायां में स्थानीय लोगों ने मिलकर गरीबों और मजदूरों के लिए रोटी बैंक की शुरुआत की है. इसके तहत क्षेत्र के सभी लोग अपने घर से खाना बनाकर लाते हैं. इतनी ही नहीं रोटी बैंक के सदस्य सूचना पर जरूरतमंदों के घर पर भी खाना पहुंचाते है. रोटी बैंक के मैनेजर ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान गरीब मजदूरों को खाने की परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसलिए इसकी शुरुआत की गई है.