ETV Bharat / state

कानपुर देहातः DM निर्देश पर किसानों के ऑनलाइन पंजीयन कराने के लिए खुलेंगे जनसेवा केन्द्र - न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना

यूपी के कानपुर देहात डीएम ने किसानों से संबंधित निर्देश जारी किए हैं. जिसके अंतर्गत उन्होंने गेंहू विक्रय हेतु किसानों के ऑनलाइन पंजीयन कराने हेतु जनसेवा केन्द्र खोलने के लिए कहा है. जन सेवा केन्द्रों का संचालन सुबह 7 से 11 बजे तक होगा.

kanpur dehat dm
कानपुर देहात डीएम
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 3:57 PM IST

कानपुर देहात: जिले में गेंहू विक्रय हेतु किसानों के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराने हेतु जनसेवा केन्द्र खुले रहेंगे. इसे लेकर डीएम ने आदेश जारी किया है. जन सेवा केन्द्रों का संचालन सुबह 7 से 11 बजे तक होगा.

डीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि रबी विपणन वर्ष 2020-21 में केन्द्रीयकृत प्रणाली और न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत गेहूं क्रय व्यवस्था हेतु नीति निर्धारण विषयक क्रय केन्द्रों पर कृषक को खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है. पंजीकरण कृषक की ओर से स्वयं अथवा जनसूचना केन्द्र के माध्यम से अथवा साइबर कैफे के माध्यम से कराया जा सकेगा.

etv bharat
DM निर्देश

डीएम राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों को जानकारी देते हुए कहा कि किसानों की सुविधा के दृष्टिगत शासन स्तर से जनसेवा केन्द्रों का संचालन कराए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं. जिसके अन्तर्गत जनपद के जनसेवा केन्द्रों को निर्देशित करते हुए विधिवत संचालन सुनिश्चित कराया जाए. जिससे किसानों को गेहूं विक्रय हेतु पंजीयन आदि का कार्य कराने में किसी प्रकार की असुविधा न हो.

जन सेवा केन्द्रों का संचालन सुबह 7 से 11 बजे के मध्य ही किया जाएगा. जन सेवा केन्द्रों पर सैनिटाइजर, साबुन की व्यवस्था संचालक की ओर से की जाएगी. सभी सम्बन्धित अनिवार्य रूप से मास्क लगाएंगे. जन सेवा केन्द्र पर किसी भी लापरवाही/शिथिलता हेतु संचालक के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर देहात: जिले में गेंहू विक्रय हेतु किसानों के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराने हेतु जनसेवा केन्द्र खुले रहेंगे. इसे लेकर डीएम ने आदेश जारी किया है. जन सेवा केन्द्रों का संचालन सुबह 7 से 11 बजे तक होगा.

डीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि रबी विपणन वर्ष 2020-21 में केन्द्रीयकृत प्रणाली और न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत गेहूं क्रय व्यवस्था हेतु नीति निर्धारण विषयक क्रय केन्द्रों पर कृषक को खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है. पंजीकरण कृषक की ओर से स्वयं अथवा जनसूचना केन्द्र के माध्यम से अथवा साइबर कैफे के माध्यम से कराया जा सकेगा.

etv bharat
DM निर्देश

डीएम राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों को जानकारी देते हुए कहा कि किसानों की सुविधा के दृष्टिगत शासन स्तर से जनसेवा केन्द्रों का संचालन कराए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं. जिसके अन्तर्गत जनपद के जनसेवा केन्द्रों को निर्देशित करते हुए विधिवत संचालन सुनिश्चित कराया जाए. जिससे किसानों को गेहूं विक्रय हेतु पंजीयन आदि का कार्य कराने में किसी प्रकार की असुविधा न हो.

जन सेवा केन्द्रों का संचालन सुबह 7 से 11 बजे के मध्य ही किया जाएगा. जन सेवा केन्द्रों पर सैनिटाइजर, साबुन की व्यवस्था संचालक की ओर से की जाएगी. सभी सम्बन्धित अनिवार्य रूप से मास्क लगाएंगे. जन सेवा केन्द्र पर किसी भी लापरवाही/शिथिलता हेतु संचालक के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.