ETV Bharat / state

बिकरु कांडः कुख्यात अपराधी विकास दुबे के रिश्तेदारों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क - विकास दुबे की बहन चन्द्रकान्ती

कानपुर देहात में पुलिस ने राजस्व टीम की निगरानी में एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात अपराधी विकास दुबे के परिवार की करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है. साथ ही विकास दुबे के कई करीबी एसपी स्वप्निल ममगाई के रडार पर हैं और जल्द उन पर भी कार्रवाई हो सकती है.

etv bharat
विकास दुबे के रिश्तेदारों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 5:17 PM IST

Updated : Jun 12, 2022, 5:26 PM IST

कानपुर देहातः पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 साल पहले एसटीएफ एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात अपराधी विकास दुबे के परिवार के सदस्यों की करोड़ो रुपयों की अवैध संपत्ति को जब्त करवा दिया है. बताया जा रहा है कि ये संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की गई थी. विकास दुबे के बेटे बहन और बहनोई की संपत्ति राजस्व टीम की निगरानी में सीज की गई. साथ ही विकास दुबे के कई करीबी एसपी स्वप्निल ममगाई के रडार पर हैं और जल्द उन पर भी कार्रवाई हो सकती है.

पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई

बता दें कि, चौबेपुर के बिकरु गांव में रहने वाले कुख्यात अपराधी विकास दुबे ने पुलिस से दोस्ती भी की और 8 पुलिसकर्मियों को शहीद करके दुश्मनी भी कर ली थी. लिहाजा 2 साल पहले बिकरु कांड को अंजाम देने वाले विकास दुबे को एसटीएफ के एनकाउंटर में मारा गया था. लेकिन उससे पहले विकास दुबे के रिश्तेदारों और करीबियों ने दुबे के खौफ के चलते करोड़ो रुपयों की अवैध संपत्ति बना ली थी. लिहाजा उसके मरने के 2 साल बाद भी पुलिस की कार्रवाई जारी है.

कानपुर देहात के एसपी स्वप्निल ममगाई के निर्देश पर विकास दुबे के बेटे रामकुमार दुबे द्वारा अवैध धन अर्जित कर शिवली क्षेत्र में बनायी गई लगभग 10 करोड़ 25 लाख 88 हजार 910 रुपये की संपत्ति को पुलिस ने राजस्व टीम के साथ जब्त कर लिया. वहीं, विकास दुबे की बहन चन्द्रकान्ती उर्फ चन्द्र कान्ता उर्फ चन्द्र प्रभा की शिवली क्षेत्र में लगभग 80 लाख 25 हजार रुपये की अवैध संपत्ति पुलिस ने सीज कर दी है. इतना ही नहीं दुबे के जीजा दिनेश कुमार तिवारी की शिवली क्षेत्र में लगभग 7 लाख 65 हजार रुपये की अवैध संपत्ति भी पुलिस ने कुर्क कर ली है. कुल 11 करोड़ 13 लाख 78 हजार 910 रुपये की अवैध संपत्ति एसपी स्वप्निल ममगाई ने कुर्क की है, जिससे दुबे के रिश्तेदारों और करीबियों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

पढ़ेंः प्रयागराज हिंसा: जावेद पंप के घर गरजा 'बाबा का बुलडोजर', बाहर फेंका सामान

पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई का कहना है कि कानपुर देहात में अपराध और अपराधिक गतिविधियों में शामिल किसी भी शख्स को पुलिस छोड़ेगी नहीं और ये कानपुर देहात के पुलिस की तरफ से बहुत बड़ी कार्रवाई हुई है. इस कार्रवाई से बड़े माफियाओं पर शिकंजा कसेगा और निरंतर ऐसी कार्रवाई होती रहेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर देहातः पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 साल पहले एसटीएफ एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात अपराधी विकास दुबे के परिवार के सदस्यों की करोड़ो रुपयों की अवैध संपत्ति को जब्त करवा दिया है. बताया जा रहा है कि ये संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की गई थी. विकास दुबे के बेटे बहन और बहनोई की संपत्ति राजस्व टीम की निगरानी में सीज की गई. साथ ही विकास दुबे के कई करीबी एसपी स्वप्निल ममगाई के रडार पर हैं और जल्द उन पर भी कार्रवाई हो सकती है.

पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई

बता दें कि, चौबेपुर के बिकरु गांव में रहने वाले कुख्यात अपराधी विकास दुबे ने पुलिस से दोस्ती भी की और 8 पुलिसकर्मियों को शहीद करके दुश्मनी भी कर ली थी. लिहाजा 2 साल पहले बिकरु कांड को अंजाम देने वाले विकास दुबे को एसटीएफ के एनकाउंटर में मारा गया था. लेकिन उससे पहले विकास दुबे के रिश्तेदारों और करीबियों ने दुबे के खौफ के चलते करोड़ो रुपयों की अवैध संपत्ति बना ली थी. लिहाजा उसके मरने के 2 साल बाद भी पुलिस की कार्रवाई जारी है.

कानपुर देहात के एसपी स्वप्निल ममगाई के निर्देश पर विकास दुबे के बेटे रामकुमार दुबे द्वारा अवैध धन अर्जित कर शिवली क्षेत्र में बनायी गई लगभग 10 करोड़ 25 लाख 88 हजार 910 रुपये की संपत्ति को पुलिस ने राजस्व टीम के साथ जब्त कर लिया. वहीं, विकास दुबे की बहन चन्द्रकान्ती उर्फ चन्द्र कान्ता उर्फ चन्द्र प्रभा की शिवली क्षेत्र में लगभग 80 लाख 25 हजार रुपये की अवैध संपत्ति पुलिस ने सीज कर दी है. इतना ही नहीं दुबे के जीजा दिनेश कुमार तिवारी की शिवली क्षेत्र में लगभग 7 लाख 65 हजार रुपये की अवैध संपत्ति भी पुलिस ने कुर्क कर ली है. कुल 11 करोड़ 13 लाख 78 हजार 910 रुपये की अवैध संपत्ति एसपी स्वप्निल ममगाई ने कुर्क की है, जिससे दुबे के रिश्तेदारों और करीबियों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

पढ़ेंः प्रयागराज हिंसा: जावेद पंप के घर गरजा 'बाबा का बुलडोजर', बाहर फेंका सामान

पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई का कहना है कि कानपुर देहात में अपराध और अपराधिक गतिविधियों में शामिल किसी भी शख्स को पुलिस छोड़ेगी नहीं और ये कानपुर देहात के पुलिस की तरफ से बहुत बड़ी कार्रवाई हुई है. इस कार्रवाई से बड़े माफियाओं पर शिकंजा कसेगा और निरंतर ऐसी कार्रवाई होती रहेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 12, 2022, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.