कानपुर देहात: प्रदेश के सरकारी स्कूलों के टीचर भी गलती होने पर बच नहीं सकते हैं. क्योंकि प्रेरणा एप का निर्माण किया गया है, जिसके माध्यम से अब सरकार की तरफ से डारेक्ट कार्रवाई होगी. इसमे न कोई जांच न होगी न ही कोई रिपोर्ट आएगी. सूबे में बैठे सरकार के चुनिंदा अफसर डारेक्ट निलंबित करेंगे.
इसे भी पढ़ें-बहराइच: छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने पर शिक्षक बर्खास्त
दो लोगों पर हो चुकी है ऐप से कार्रवाई
जिले के मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह ने इस प्रेरणा एप के बारे में बताया की जनपद में जितने भी सरकारी स्कूल है उनका निरीक्षण अब एप के माध्यम से होगा. जनपद में सभी स्कूलों में पांच-पांच लोगों की टीमें गठित कर दी गई हैं, जिसमे शिक्षा विभाग के एबीएसए रखे गए हैं. उनको 30 से लेकर 20 तक खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भी स्कूलों की सीमा दी गई है. इस एप के माध्यम से छात्रों की उपस्थिति हो या शिक्षकों की देखी जाएगी. हर माह 400 से ऊपर विधायलय चेक किये जायेंगे. तो वहीं पर अभी तक जनपद में दो लोगों पर प्रेरणा एप के जरिये कार्रवाई की जा चुकी है.