ETV Bharat / state

कानपुर देहात: प्रेरणा एप के माध्यम से गिरेगी शिक्षकों पर गाज, कार्रवाई शुरू - prerna aap

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में सरकारी स्कूलों के लिए प्रेरणा एप का निर्माण किया गया है. इस एप के माध्यम से गलती करने वाले पर सरकार सीधे कार्रवाई करेगी. इस एप पर काम करने वालों की टीम भी गठित कर ली गई है.

etv
सरकारी स्कूलों
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 12:04 AM IST

कानपुर देहात: प्रदेश के सरकारी स्कूलों के टीचर भी गलती होने पर बच नहीं सकते हैं. क्योंकि प्रेरणा एप का निर्माण किया गया है, जिसके माध्यम से अब सरकार की तरफ से डारेक्ट कार्रवाई होगी. इसमे न कोई जांच न होगी न ही कोई रिपोर्ट आएगी. सूबे में बैठे सरकार के चुनिंदा अफसर डारेक्ट निलंबित करेंगे.

सरकारी स्कूलों में प्रेरणा एप शुरू.
प्रेरणा एम से होगी सीधे कार्रवाईवहीं जनपद में सरकारी स्कूलों में सुधार लाने के लिए पूरे सूबे में ये प्रेरणा एप बनाया गया है, जिससे शिक्षा विभाग में मिड डे मील से लेकर हर वो चीज देखी जाएगी जिससे की सुधार हो सके. अधिकारियों को अब न कोई जांच करनी पड़ेगी न ही कोई रिपोर्ट लगानी पड़ेगी. क्योंकि एप के माध्यम से डारेक्ट कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-बहराइच: छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने पर शिक्षक बर्खास्त

दो लोगों पर हो चुकी है ऐप से कार्रवाई
जिले के मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह ने इस प्रेरणा एप के बारे में बताया की जनपद में जितने भी सरकारी स्कूल है उनका निरीक्षण अब एप के माध्यम से होगा. जनपद में सभी स्कूलों में पांच-पांच लोगों की टीमें गठित कर दी गई हैं, जिसमे शिक्षा विभाग के एबीएसए रखे गए हैं. उनको 30 से लेकर 20 तक खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भी स्कूलों की सीमा दी गई है. इस एप के माध्यम से छात्रों की उपस्थिति हो या शिक्षकों की देखी जाएगी. हर माह 400 से ऊपर विधायलय चेक किये जायेंगे. तो वहीं पर अभी तक जनपद में दो लोगों पर प्रेरणा एप के जरिये कार्रवाई की जा चुकी है.

कानपुर देहात: प्रदेश के सरकारी स्कूलों के टीचर भी गलती होने पर बच नहीं सकते हैं. क्योंकि प्रेरणा एप का निर्माण किया गया है, जिसके माध्यम से अब सरकार की तरफ से डारेक्ट कार्रवाई होगी. इसमे न कोई जांच न होगी न ही कोई रिपोर्ट आएगी. सूबे में बैठे सरकार के चुनिंदा अफसर डारेक्ट निलंबित करेंगे.

सरकारी स्कूलों में प्रेरणा एप शुरू.
प्रेरणा एम से होगी सीधे कार्रवाईवहीं जनपद में सरकारी स्कूलों में सुधार लाने के लिए पूरे सूबे में ये प्रेरणा एप बनाया गया है, जिससे शिक्षा विभाग में मिड डे मील से लेकर हर वो चीज देखी जाएगी जिससे की सुधार हो सके. अधिकारियों को अब न कोई जांच करनी पड़ेगी न ही कोई रिपोर्ट लगानी पड़ेगी. क्योंकि एप के माध्यम से डारेक्ट कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-बहराइच: छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने पर शिक्षक बर्खास्त

दो लोगों पर हो चुकी है ऐप से कार्रवाई
जिले के मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह ने इस प्रेरणा एप के बारे में बताया की जनपद में जितने भी सरकारी स्कूल है उनका निरीक्षण अब एप के माध्यम से होगा. जनपद में सभी स्कूलों में पांच-पांच लोगों की टीमें गठित कर दी गई हैं, जिसमे शिक्षा विभाग के एबीएसए रखे गए हैं. उनको 30 से लेकर 20 तक खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भी स्कूलों की सीमा दी गई है. इस एप के माध्यम से छात्रों की उपस्थिति हो या शिक्षकों की देखी जाएगी. हर माह 400 से ऊपर विधायलय चेक किये जायेंगे. तो वहीं पर अभी तक जनपद में दो लोगों पर प्रेरणा एप के जरिये कार्रवाई की जा चुकी है.

Intro:एंकर_अगर आप उत्तर प्रदेश सरकार के सरकारी स्कूलों के टीचर है तो सावधान हो जाइये..क्योंकि अब आप को जिले अधिकारी भी गलत होने पर बचा नही सकते है..एक एप के माध्यम से आप पर होगी सरकार की तरफ से डारेक्ट कार्यवाही..न कोई जांच न कोई रिपोर्ट..सूबे में बैठे सरकार के चुनिंदा अफसर..करेगे डारेक्ट निलंबित..इस एप का नाम दिया गया है प्रेरणा एप..जो आप से जरा भी प्रेरणा नही रख्खेगा..और जनपद कानपुर देहात में इस एप के लिए काम करने वालो को लेकर टीमें भी गठित कर दी गई है..और कार्य वही भी तेजी से चालू हो गई है...


Body:वी0ओ0_वही कानपुर देहात जनपद में सरकारी स्कूलों में सुधार लाने के लिए पूरे सूबे में ये प्रेरणा एप बनाया गया है..जिससे शिक्षा विभाग में मिडडेमील से लेकर हर वो चीजे देखी जाएगी जिससे की सुधार हो सके..और अब अधिकारियों को अब न कोई जांच करनी पड़ेगी न ही कोई रिपोर्ट लगानी पड़ेगी क्योंकि आप होगी एप के माध्यम से डारेक्ट कार्यवाही..


Conclusion:वी0ओ0_तो वही पर कानपुर देहात के मुख्य विकास अधिकारी ने etv भारत की टीम को इस प्रेरणा एप के बारे में बताया की..जनपद में जितने भी सरकारी स्कूल है..उनका निरीक्षण अब एप के माध्यम से होगा..और जनपद में सभी स्कूलों में पांच पांच लोगों की टीमें गठित कर दी गई है..जिसमे शिक्षा विभाग के ए बी एस ए रख्खे गए है..और उनको 30 से लेकर 20 तक खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भी स्कूलों की सीमा दी गई है..और इस एप के माध्यम से छात्रों की उपस्थिति हो या शिक्षकों की देखी जाएगी..और हर महा 400 से ऊपर विधायलय चेक किये जायेंगे..तो वही पर अभी तक जनपद में दो लोगो पर प्रेरणा एप के जरिये कार्यवाही की जा चुकी है...

वाइट_जोगिंदर सिंह(मुख्य विकास अधिकारी कानपुर देहात)

Date- 1_2_2020

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma

mob_9616567545
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.