कानपुर देहात: एक तरफ केंद्र और प्रदेश सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की बात कर रहीं है, लेकिन उसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. जनपद के जिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट का ट्रांसफर 2016 में हुआ था. इसके बाद से आज तक प्रदेश सरकार विभाग में डॉक्टर की नियुक्त नहीं कर पाई है. वहीं आम जनता के साथ-साथ जिले के स्वस्थ विभाग के अधिकारी भी उत्तर प्रदेश सरकार से डॉक्टर की मांग कर रहे हैं.
- 2016 में सपा सरकार में जिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट का ट्रांसफर हुआ था.
- इसके बाद उत्तर प्रदेश में सरकार और सत्ता बदल गई.
- वहीं जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति योगी सरकार नहीं कर पाई है.
- इसके चलते पिछले तीन सालों से यहां पर अल्ट्रासाउंड सेवा बंद है.
वहीं इस पूरे मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस का कहना है कि 2016 में डॉक्टर का ट्रांसफर हुआ था. इसके चलते यहां पर रेडियोलॉजिस्ट की पोस्ट खाली है. उन्होंने बताया कि रेडियोलॉजिस्ट की मांग के लिए कई बार उत्तर प्रदेश सरकार को रिपोर्ट भेजी गई है. साथ ही कई बार लिखित मांग भी की गई है, लेकिन आज तक कोई जबाब सरकार की तरफ से नहीं आया है.