कानपुर देहात: कानपुर मुठभेड़ के बाद एक्शन में आई पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस जिले के रसूखदार पेशेवर अपराधियों पर कार्रवाई तेज कर दी है. डेरापुर नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ कानपुर देहात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. डेरापुर नगर पंचायत अध्यक्ष के ऊपर पुलिस ने एनएसए (National Security Act) के तहत कार्रवाई की है. नगर पंचायत अध्यक्ष अंसारी अली पिछले कई महीनों से जेल में बंद हैं.
जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र के डिलवल गांव में डेरापुर नगर पंचायत अध्यक्ष ने बीते दिनों अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की थी. इन लोगों ने गांव के अंदर गोलियों और देशी बम बरसाये थे. पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष डेरापुर अंसार अली उर्फ गुड्डू फौजी पर एनएसए के तहत कार्रवाई की है. अंसार अली पर हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है.
बता दें कि बीते दिनों कानपुर देहात में डेरापुर नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ गांव में घुसकर आंतक मचाने का बड़ा आरोप है, जिसमें जिले के थाना मंगलपुर क्षेत्र के डिलवल गांव में डेरापुर नगर पंचायत अध्यक्ष ने बीते दिनों अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की थी.
एनएसए के तहत कार्रवाई
कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया की थाना मंगलपुर क्षेत्र के डिलवल गांव में डेरापुर नगर पंचायत अध्यक्ष ने बीते दिनों अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की थी. इन लोगों ने मिलकर गांव में गोलियां और देशी बम बरसाये थे. लोगों ने आतंक फैलाने का काम किया था. नगर पंचायत अध्यक्ष डेरापुर अंसार अली उर्फ गुड्डू फौजी पर एनएसए की बड़ी कार्रवाई की गई है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अंसार अली पर हत्या के प्रयास और कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है. अब पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कस रही है.