कानपुर देहात: रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के डभारी गांव निवासी युवक अनिल कुमार शराब पीने का आदी था. बीते दिन उसने अपने बड़े भाई यशवीर की पत्नी के साथ अभद्रता की थी. इस पर पीड़िता ने डॉयल 112 पर शिकायत की, तब पुलिस ने गांव पहुंचकर अनिल को पकड़कर थाना रसूलाबाद में बन्द करा दिया था. पुलिस ने शुक्रवार को अनिल कुमार के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की थी. जमानत के बाद अनिल ने घर पहुंचकर पुनः विवाद किया, लेकिन ग्रामीणों ने विवाद शांत करा दिया था.
महत्वपूर्ण बिंदु-
- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हत्या.
- कुछ दिन पहले घर पर की थी लड़ाई.
ग्रामीणों के अनुसार रविवार को दोबारा अनिल ने मारपीट करना चालू कर दिया तो बड़े भाई यशवीर व पिता सहित मामा ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी, जिसके बाद अनिल की मौत हो गई. घटना से घबराए परिवारी वालों ने घर के पीछे अपने ही खेत में पहले गढ्ढा खोदकर शव दफन करने का प्रयास किया. लेकिन बाद में चिता बनाकर शव को जला दिया.
जैसे ही शव जलाए जाने की सूचना कोतवाल चंद्रशेखर दुबे को मिली, वह तत्काल सब इंस्पेक्टर उमेश शर्मा के साथ मौके पर पहुंचे और खेत के पास जल रही चिता से बचे अवशेषों को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस उपाधीक्षक रामशरण सिंह ने बताया कि पुलिस को बिना बताए शव जलाने वालों की पुलिस तलाश कर रही है.