कानपुर देहात: पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल के निर्देश पर शहर में 72 घण्टे का धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही है. गुरुवार को काली फिल्म और हूटर लगी गाड़ियों को विशेष रूप से रोका गया. वहीं बिना हेलमेट दोपहिया चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.
पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर सीओ भोगनीपुर ने चौकी प्रभारी पुखरायां के साथ पटेल चौक में सघन वाहन चेकिंग चलाया. चेकिंग के दौरान वाहनों में लगी काली फिल्म उतरवायी गई और उनका चालान किया गया. वहीं चार पहिया वाहनों की सघन तलाशी ली गई, उनके कागजात चेक किये गए. कागजात न दिखाने पर गाड़ियों का चालान काटा गया. वहीं बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
इसे भी पढ़ेंः-नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : अन्य राज्यों के लिए मॉडल बन रहा अंबिकापुर वेस्ट मैनेजमेंट
पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर 72 घण्टे का वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. काली फिल्म, हूटर, बिना नम्बर की गाड़ी, बाइक पर तीन सवारी, बिना हेलमेट वालों का चालान किया गया है.
-संदीप कुमार, सीओ