कानपुर देहात: 3 दिन पहले भीम कथा समापन में भीम का पोस्टर फाड़ने को लेकर दलितों और सवर्णों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. मारपीट में दलित समुदाय के 30 लोगों को चोटें आई थी. मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को होने पर गांव में कई थानों की पुलिस को तैनात कर दिया गया. फिलहाल मंगटा में हालात सामान्य है. इस मामले में पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जल्द ही आगे की कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस नजर बनाए हुए है.
जानें पूरा मामला
- गजनेर थाना क्षेत्र के मंगटा गांव में दलित समुदाय ने भीम कथा का आयोजन कराया था.
- रविवार शाम को सवर्ण जाति के 8 वर्षीय बच्चे ने भीम कथा का दीवार पर लगा पोस्टर फाड़ दिया था.
- इसके बाद दलित समुदाय के लोगों ने बच्चे को गाली दी तो बच्चे ने घर में पहुंच कर अपने परिजनों को बताया.
- इसके बाद सवर्ण समुदाय के कई लोगों ने एक साथ मिलकर दलित समुदाय की जमकर पिटाई कर दी.
- पिटाई के दौरान लगभग 30 से अधिक लोग घायल हो गए.
- बवाल की सूचना पर एसपी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया.
घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. दलितों की पिटाई के बाद गांव में तनाव का माहौल था जिसे देखते हुए एसपी अनुराग वत्स ने गांव में भारी पुलिस बल को तैनात किया था.
दो पक्षों में विवाद हुआ था. दलित समुदाय के कुछ लोगों को चोटें आई थी. मामले में आरोपियों को बक्शा नहीं जाएगा.भारी पुलिस बल गांव में तैनात है और 12 आरोपियों की अभी तक इस मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है.
अनुराग वत्स, एसपी