कानपुर देहात: पीएम मोदी ने 29 दिसंबर को देश को दो नई सौगात दी. पीएम मोदी ने जिले के मैथा तहसील क्षेत्र के दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर न्यू भाऊपुर जंक्शन पर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ ही न्यू भाऊपुर से न्यू खुर्जा तक मालवाहक रेलगाड़ियों की शुरुआत भी की.
पीएम मोदी दोनों कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लेंगे. वहीं सीएम योगी और रेलमंत्री पीयूष गोयल भी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसकी तैयारी रेलवे प्रशासन की ओर से लगभग पूरी कर ली गई है.
न्यू भाऊपुर जंक्शन को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. कार्यक्रम में अकबरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद देवेन्द्र सिंह भोले व विधायक प्रतिभा शुक्ला सहित कई जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
क्या है ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी)
ईडीएफसी (1856 मार्ग किमी) लुधियाना (पंजाब) के पास साहनेवाल से शुरू होता है और पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड राज्यों से गुजरकर पश्चिम बंगाल के दनकुनी में समाप्त होता है. इसका निर्माण डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) द्वारा किया जा रहा है,
इसे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण और संचालन के लिए एक विशेष प्रयोजन वाहन के रूप में स्थापित किया गया है. डीएफसीसीआईएल पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (1504 मार्ग किमी) का निर्माण भी कर रहा है जो उत्तर प्रदेश के दादरी को मुंबई में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट से जोड़ता है और यूपी, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों से गुजरेगा.
ट्रेनों की लेटलतीफी से लोगों को मिलेगी निजात
बता दें कि भाऊपुर से खुर्जा के बीच ट्रैक शुरू हो चुका है, हालांकि डीएफसीसीआइएल अभी मालगाड़ियों का किराया नहीं ले रही है. साथ ही इससे प्रयागराज मंडल में ट्रेनों की लेटलतीफी से लोगों को जल्द ही निजात मिलेगी. इसके बाद लगभग 60 फीसदी मालगाड़ियों को डीएफसी के रूट पर शिफ्ट करने की तैयारी है.
वर्तमान में प्रयागराज मंडल में रोजाना 40 जोड़ी मालगाड़ियां प्रयागराज मंडल से गुजरती हैं. इसके कारण सामान्य ट्रेनों की गति बाधित होती है. ट्रेनों के निर्बाध संचालन के लिए डीएफसी की शुरुआत की गई थी. मालगाड़ियों के शिफ्ट होने से प्रयागराज-गाजियाबाद खंड में ट्रेनों के फंसने की स्थिति से निजात मिलेगी.
इसे लेकर लंबे समय से चल रही है कवायद
डीएफसी सरकार का बड़ा प्रोजेक्ट है. भारतीय रेल में सर्वाधिक व्यस्त हावड़ा-दिल्ली रूट पर मालगाड़ियों को शिफ्ट करने के लिए इस प्रोजेक्ट को शुरू किया गया है. इस प्रोजेक्ट के शुरू होने के बाद लंबे रूट की सवारी ट्रेनों का परिचालन आसान होगा.