कानपुर देहात: ग्राम पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार रोकने लिए नकेल कसनी शुरू हो गई है. अब ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव ऑनलाइन बिलों का भुगतान करेंगे.
प्रोजेक्टर लगाकर दी कार्य करने की जानकारी
- ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव ऑनलाइन बिलों का भुगतान करेंगे.
- सभी बिलों के भुगतान डोंगल के माध्यम से किए जाएंगे.
- भुगतान के लिए चेक प्रक्रिया बंद कर दी गई है.
- ऑनलाइन बिलों के भुगतान का पूरा डाटा ऑनलाइन होगा.
- विकास भवन आडिटोरियम में ग्राम पंचायत सचिवों को प्रोजेक्टर से कार्य करने की जानकारी दी.
अभी तक बिना कार्य कराए ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा पैसे निकालने की शिकायत आती थी. इस डोंगल के जरिए भुगतान प्रक्रिया पर पारदर्शिता होगी. बिना कार्य कराए कोई भी भुगतान नहीं हो सकेगा. वहीं इस प्रक्रिया से भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगी, जिसके लिए ग्राम पंचायत सचिवों को ट्रेनिंग दी जा रही है.
जोगिंदर सिंह, सीडीओ, कानपुर देहात