कनपुर देहात: जनपद के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के चौरा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
दबौली कानपुर थाना क्षेत्र के नहर पट्टी निवासी पवन उर्फ गुड्डू पुत्र हरिराम कानपुर के दादा नगर निवासी पिंटू पाल पुत्र लल्लन के साथ झांसी जा रहा था. तभी रास्ते में वह चौरा गांव के पास लोडर रोककर एक चाय की दुकान पर चाय पीने लगा. जब वह वापस आ रहा था, तभी उसके लोडर में एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. लोडर की टक्कर लगने से पवन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी पुखरायां में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.