ETV Bharat / state

कानपुर देहात: शिकायतों का समय से निस्तारण न करने पर अधिकारियों का रोका वेतन

author img

By

Published : Oct 29, 2020, 12:28 AM IST

यूपी के जनपद कानपुर देहात में आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों का समय से निस्तारण न होने पर जिलाधिकारी ने एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों का एक महीने का वेतन रोकने का आदेश दिया है. जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय से शिकायतों का निस्तारण नहीं किया तो सख्त कार्रवाई होगी.

कानपुर में अधिकारियों संग बैठक करते जिलाधिकारी.
कानपुर में अधिकारियों संग बैठक करते जिलाधिकारी.

कानपुर देहातः आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों का निस्तारण नहीं होने पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जताई. लंबित शिकायतों का निपटारा न करने पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बुधवार को एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों का एक महीने का वेतन रोकने का आदेश दिया है.

etv bharat
कानपुर में अधिकारियों संग बैठक करते जिलाधिकारी.

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बुधवार को माती स्थित कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में समस्त अधिकारियों के साथ आईजीआरएस पोर्टल के संबंध में अहम बैठक की है.

लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
बता दें कि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बुधवार को माती स्थित कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ आईजीआरएस पोर्टल के संबंध में बैठक की. बैठक के दौरान जनपद में शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर सभी तहसीलों के तहसीलदार व एसडीएम, नायाब तहसीलदार आदि का एक महीने का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी है कि सरकार की सभी उपलब्धियों व नीतियों पर खरे उतरें. अगर फिर भी कोई लापरवाही करता है तो वो कार्रवाई के लिए तैयार रहे.

30 तक करें शिकायतों का निस्तारण
जिलाधिकारी ने कहा कि अगर 30 अक्टूबर तक सभी तहसीलों के एसडीएम व तहसीलदार व नायब तहसीलदार आईजीआरएसएस पोर्टल की शिकायतों का निस्तारण नही करते तो शासन स्तर से भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा की अगर 30 तारीख तक शिकायतों का निस्तारण नही किया जाता है तो प्रतिकूल प्रविष्ट अंकित कर दी जाएगी. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण समय व गुणवत्ता के साथ साथ कराएं. बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा व जनपद के समस्त एसडीएम आदि मौजूद रहे.

कानपुर देहातः आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों का निस्तारण नहीं होने पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जताई. लंबित शिकायतों का निपटारा न करने पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बुधवार को एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों का एक महीने का वेतन रोकने का आदेश दिया है.

etv bharat
कानपुर में अधिकारियों संग बैठक करते जिलाधिकारी.

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बुधवार को माती स्थित कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में समस्त अधिकारियों के साथ आईजीआरएस पोर्टल के संबंध में अहम बैठक की है.

लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
बता दें कि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बुधवार को माती स्थित कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ आईजीआरएस पोर्टल के संबंध में बैठक की. बैठक के दौरान जनपद में शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर सभी तहसीलों के तहसीलदार व एसडीएम, नायाब तहसीलदार आदि का एक महीने का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी है कि सरकार की सभी उपलब्धियों व नीतियों पर खरे उतरें. अगर फिर भी कोई लापरवाही करता है तो वो कार्रवाई के लिए तैयार रहे.

30 तक करें शिकायतों का निस्तारण
जिलाधिकारी ने कहा कि अगर 30 अक्टूबर तक सभी तहसीलों के एसडीएम व तहसीलदार व नायब तहसीलदार आईजीआरएसएस पोर्टल की शिकायतों का निस्तारण नही करते तो शासन स्तर से भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा की अगर 30 तारीख तक शिकायतों का निस्तारण नही किया जाता है तो प्रतिकूल प्रविष्ट अंकित कर दी जाएगी. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण समय व गुणवत्ता के साथ साथ कराएं. बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा व जनपद के समस्त एसडीएम आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.