ETV Bharat / state

कानपुर देहात: नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप, 56 के पार हुई संख्या - कानपुर देहात ताजा समाचार

पिछले कुछ सालों की बात करें तो इक्का-दुक्का मरीज डेंगू के मिलते थे. ऐसे में कानपुर देहात में डेंगू का यह आंकड़ा 56 के पार पहुंच चुका है. जिले के सीएमओ ने डेंगू से बचने के कुछ टिप्स ईटीवी भारत से शेयर किए.

डेंगू का आंकड़ा 56 के पार.
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 9:58 PM IST

कानपुर देहात: इस वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में डेंगू के मच्छरों ने अपना डेरा डाल दिया है, जिसका शिकार जिले के लोग तेजी से हो रहे हैं. जनपद में मरीजों की संख्या 56 हो चुकी है. वहीं अगर हम प्राइवेट हॉस्पिटल की बात करें और सरकारी अस्पताल की तो जिले में दोनों ही जगह डेंगू के मरीज देखने को मिल रहे हैं.

डेंगू का आंकड़ा 56 के पार.
नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप जनपद में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 56 हो चुकी है. कानपुर देहात के मुख्य चिकित्सा अधिकारी हीरा सिंह ने ईटीवी भारत के माध्यम से जिले के लोगों को डेंगू से बचने की अपील की. सीएमओ हीरा सिंह ने बताया कि जिले में डेंगू के 56 मरीज हैं, जिनमें से 35 कानपुर देहात के हैं, बाकी अन्य जिलों के हैं, जिनका इलाज चल रहा है. सीएमओ ने डेंगू से बचने के लिए अनेकों उपाय भी बताए.डेंगू के लक्षण डेंगू के लक्षणों में डायरिया, उल्टी, जोड़ों में दर्द, नाक से खून बहना, त्वचा पर चकत्ते, तेज सिर दर्द, पीठ दर्द, आंखों में दर्द, तेज बुखार, मसूड़ों से खून बहना आदि से सम्मिलित हैं, जो डेंगू के लक्षणों को पहचानने का आसान तरीका है.डेंगू से बचाव के उपाय
  • डेंगू से बचाव के कुछ उपाय हैं, जिससे इस बिमारी से बचा जा सकता है.
  • कूलर और पानी वाली जगहों पर मच्छर भगाने का पाउडर छिड़कें.
  • पानी की टंकियों को सही तरीके से ढक कर रखें.
  • खिड़की और दरवाजों में जाली लगवाएं.
  • अपने आस-पास सफाई रखें.
  • एडिज मच्छर दिन के समय काटता है, इसलिए दिन में भी मच्छरों की क्रीम लगाकर रखें.
  • घर के अंदर और आसपास सफाई रखें.
  • गमले, टायर और अपने पास कूलर आदि में पानी न भरने दें.

इसे भी पढ़ें:- कानपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में नवजात की मौत, तांत्रिक पर लगा आरोप

कानपुर देहात: इस वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में डेंगू के मच्छरों ने अपना डेरा डाल दिया है, जिसका शिकार जिले के लोग तेजी से हो रहे हैं. जनपद में मरीजों की संख्या 56 हो चुकी है. वहीं अगर हम प्राइवेट हॉस्पिटल की बात करें और सरकारी अस्पताल की तो जिले में दोनों ही जगह डेंगू के मरीज देखने को मिल रहे हैं.

डेंगू का आंकड़ा 56 के पार.
नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप जनपद में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 56 हो चुकी है. कानपुर देहात के मुख्य चिकित्सा अधिकारी हीरा सिंह ने ईटीवी भारत के माध्यम से जिले के लोगों को डेंगू से बचने की अपील की. सीएमओ हीरा सिंह ने बताया कि जिले में डेंगू के 56 मरीज हैं, जिनमें से 35 कानपुर देहात के हैं, बाकी अन्य जिलों के हैं, जिनका इलाज चल रहा है. सीएमओ ने डेंगू से बचने के लिए अनेकों उपाय भी बताए.डेंगू के लक्षण डेंगू के लक्षणों में डायरिया, उल्टी, जोड़ों में दर्द, नाक से खून बहना, त्वचा पर चकत्ते, तेज सिर दर्द, पीठ दर्द, आंखों में दर्द, तेज बुखार, मसूड़ों से खून बहना आदि से सम्मिलित हैं, जो डेंगू के लक्षणों को पहचानने का आसान तरीका है.डेंगू से बचाव के उपाय
  • डेंगू से बचाव के कुछ उपाय हैं, जिससे इस बिमारी से बचा जा सकता है.
  • कूलर और पानी वाली जगहों पर मच्छर भगाने का पाउडर छिड़कें.
  • पानी की टंकियों को सही तरीके से ढक कर रखें.
  • खिड़की और दरवाजों में जाली लगवाएं.
  • अपने आस-पास सफाई रखें.
  • एडिज मच्छर दिन के समय काटता है, इसलिए दिन में भी मच्छरों की क्रीम लगाकर रखें.
  • घर के अंदर और आसपास सफाई रखें.
  • गमले, टायर और अपने पास कूलर आदि में पानी न भरने दें.

इसे भी पढ़ें:- कानपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में नवजात की मौत, तांत्रिक पर लगा आरोप

Intro:एंकर_उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में आज राज्य मंत्री माध्यमिक शिक्षा विभाग की गुलाब देवी ने जनपद में भ्रमण कार्यक्रम किया..और आने वाली यू पी बोर्ड परीक्षाओ को लेकर जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हिदायद दी..और साफ सफाई के अच्छे इंतजाम की बात कही..और etv भारत की टीम से खाश बात चीत की....


Body:वी0ओ0_तो वही पर जनपद के जिला शिक्षा अधिकारी के माने तो मंत्री जी ने स्कूलों का निरक्षण किया...और आने वाली बोर्ड परीक्षाओ के सेंट्रो की अच्छे से जांच करे और साफ सफाई करवाई जाए जिससे की नकल विहीन परीक्षा हो सके अगर कोई भी फर्जी वाड़ा पाया जाता है..तो 420 का मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा....

वाईट_अरविंद दुवेदी ( जिला शिक्षा अधिकारी कानपुर देहात)


Conclusion:वी0ओ0_राज्य मंत्री माध्यमिक शिक्षा विभाग की गुलाब देवी ने etv भारत की टीम से बात करते हुए बताया की...कानपुर देहात के विद्यालयों का निरक्षण किया..और वहा पर व्यवस्थित रूप से पढ़ाई चल रही है...जहा पर गंदगी थी वहां सफाई के आदेश दिए है...तो वही पर etv भारत के सवाल की उत्तर प्रदेश में जब बिजेपी की सरकार आई थी..तो शिक्षा माफियाओं पर नाके कसी गई थी...लेकिन कानपुर देहात में फर्जीवाड़ा की बात सामने आने पर राज्य मंत्री ने etv भारत की खबर पर मोहर लगाते हुए...कार्यवाही की बात कही....

वाईट_गुलाब देवी (राज्य मंत्री माध्यमिक शिक्षा विभाग)


Date- 2_11_2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.