कानपुर देहात: जिले के भोगनीपुर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. इसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 9 लोगों को लाठी-डंडे, लोहे की रॉड और कांच की बोतलों से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया है. गम्भीर रूप से घायलों को पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया गया है. वहीं कुछ की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
भोगनीपुर थाना क्षेत्र के हलधरपुर गांव में डाबर उर्फ अबरार की दुकान पर गांव का ही एक युवक मेंहदी लेने गया था. उसी दौरान लेन-देन के चलते विवाद हो गया. इसके बाद अबरार अपने परिजनों के साथ लगभग 40 साथियों को लेकर दूसरे पक्ष के घर गया. वहां उसने घर में घुसकर तोड़-फोड़ की और घर में जो भी मिला सभी पर लाठी-डंडे, लोहे की रॉड और कांच की बोतलों से हमला किया. इसमें दूसरे पक्ष के 9 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. खून से लतपथ यह लोग जब थाने पहुंचे तो पुलिस ने सभी को पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया. इसके बाद भी कुछ लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.
घायलों का कहना है कि उनका बेटा दुकान में मेहंदी लेने गया था, जहां दुकानदार अबरार ने विवाद कर दिया. इसके बाद जब उनका बेटा घर आया तो अबरार अपने परिजनों और गांव के ही लगभग 40 लोगों को साथ लेकर घर में घुस गया. किसी के पास लाठी-डंडा तो किसी के पास लोहे की रॉड, चाकू और कांच की बोतलें थीं. इन लोगों ने घर में मौजूद सभी लोगों पर हमला कर दिया और घर में तोड़-फोड़ कर दी. घर का सारा सामान भी तोड़ दिया. हमले में घर के 9 लोगों को गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया.
पुखरायां सीएचसी के चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि अस्पताल में 9 लोग गम्भीर रूप से घायल अवस्था में आये थे. कुछ की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया गया है. इन लोगों पर लाठी-डंडे के अलावा धारदार हथियार से हमला किया गया है. वहीं कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह का कहना है कि मामले को गंभीरता से देखते हुए सभी तथ्यों की जांच की जा रही है. घायलों की मेडिकल रिपोर्ट आने बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी.