कानपुर देेहात: भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के नेरा कृपालपुर गांव में मुंबई से लौटे एक मजदूर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से गांव को सील कर दिया गया है. वहीं, अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तीन हो गई है.
गुरुवार को वापस लौटा था मजदूर
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मलासा विकासखंड के ग्राम नेरा कृपालपुर का रमेश चंद्र मुंबई में श्रमिक था. गुरुवार को वह घर वापस लौटा था. जिला अस्पताल पहुंचकर उसने जांच कराई थी. जिसके बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
हिस्ट्री खंगाल रही पुलिस
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गांव को हॉटस्पॉट बना दिया गया है. केवल मेडिकल और पुलिस की टीम के अलावा कोई भी व्यक्ति गांव में प्रवेश नहीं कर सकेगा. नियम का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना पॉजिटिव की पूरी हिस्ट्री खगाल रही है.
जनपद में अब तक कोरोना पॉजिटिव के तीन मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन गैर राज्यों से आने वाले श्रमिकों ने मुसीबत खड़ी कर दी है. इसके बाद लोग दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को लेकर डरे हुए हैं.