ETV Bharat / state

कानपुर देहात: दुष्कर्म पीड़िता के नवजात की अस्पताल में हुई मौत

यूपी के जनपद कानपुर देहात में दुष्कर्म पीड़िता के नवजात की जिला अस्पताल में मौत हो गई. फोरेंसिक टीम ने डीएनए के लिए नवजात के खून का नमूना लिया है.

कानपुर देहात जिला अस्पताल
कानपुर देहात जिला अस्पताल
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 5:26 AM IST

कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी. आठ दिन पूर्व पीड़िता ने बेटी को जन्म दिया था. समय से पूर्व जन्म होने पर नवजात कमजोर थी, जिसे कानपुर देहात के अकबरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार को नवजात की मौत हो गई. पुलिस ने नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है. वहीं फोरेंसिक टीम ने डीएनए के लिए नवजात के खून का नमूना लिया है.

कानपुर देहात के पड़ोसी जिले औरैया के सीमावर्ती गांव के निवासी एक व्यक्ति ने 20 मई को रसूलाबाद थाने अपनी बेटी के साथ हुए दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके साथ एक महिला पर आरोपी का सहयोग करने की आरोप लगाया था. पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी व सहयोग करने वाली महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

पुलिस ने विवेचना में एक और शख्स को दुष्कर्म का आरोपी पाया था. रिपोर्ट सामूहिक दुष्कर्म में तरमीम कर दी गई थी. पुलिस अभी तक दूसके शख्स को पकड़ नहीं सकी है. वहीं पीड़िता के बालिग मिलने पर पॉक्सो की धारा हटा दी गई. 21 जून की सुबह सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता शौच के लिए गई थी. इसी दौरान प्रसव हो गया. सीएचसी ने नवजात व प्रसूता को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां नवजात की रविवार को मौत हो गई.

थाना प्रभारी चंद्रशेखर द्विवेदी ने बताया कि दारोगा संजीव कुमार को नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराने को भेजा गया है. सामूहिक दुष्कर्म के फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जिले के पुलिस अधीक्षक ने दो टीमें लगाई हैं. बहुत ही जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें: कानपुर: इंटरमीडिएट में दोबारा फेल होने पर छात्र ने लगाई फांसी

कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी. आठ दिन पूर्व पीड़िता ने बेटी को जन्म दिया था. समय से पूर्व जन्म होने पर नवजात कमजोर थी, जिसे कानपुर देहात के अकबरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार को नवजात की मौत हो गई. पुलिस ने नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है. वहीं फोरेंसिक टीम ने डीएनए के लिए नवजात के खून का नमूना लिया है.

कानपुर देहात के पड़ोसी जिले औरैया के सीमावर्ती गांव के निवासी एक व्यक्ति ने 20 मई को रसूलाबाद थाने अपनी बेटी के साथ हुए दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके साथ एक महिला पर आरोपी का सहयोग करने की आरोप लगाया था. पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी व सहयोग करने वाली महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

पुलिस ने विवेचना में एक और शख्स को दुष्कर्म का आरोपी पाया था. रिपोर्ट सामूहिक दुष्कर्म में तरमीम कर दी गई थी. पुलिस अभी तक दूसके शख्स को पकड़ नहीं सकी है. वहीं पीड़िता के बालिग मिलने पर पॉक्सो की धारा हटा दी गई. 21 जून की सुबह सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता शौच के लिए गई थी. इसी दौरान प्रसव हो गया. सीएचसी ने नवजात व प्रसूता को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां नवजात की रविवार को मौत हो गई.

थाना प्रभारी चंद्रशेखर द्विवेदी ने बताया कि दारोगा संजीव कुमार को नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराने को भेजा गया है. सामूहिक दुष्कर्म के फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जिले के पुलिस अधीक्षक ने दो टीमें लगाई हैं. बहुत ही जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें: कानपुर: इंटरमीडिएट में दोबारा फेल होने पर छात्र ने लगाई फांसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.