कानपुर देहातः कानपुर देहात व फतेहपुर में एमएलसी चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गईं. शनिवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू होगा. पार्टियों को कड़ी सुरक्षा में बूथों तक पहुंचाया गया.
कानपुर देहात के जिला अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कानपुर देहात में 15 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. पोलिंग पार्टियां भेज दी गईं हैं. नौ अप्रैल को होने वाले MLC चुनाव के लिए फतेहपुर सीट पर तैयारियां पूरी हो गई हैं.सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. इस चुनाव में कुल 5,308 मतदाता वोट डालेंगे. बैलेट पेपर से वोटिंग होगी.
कानपुर देहात में कुल 1553 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.जिसमे कुल मतदाताओं में प्रधान,बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य,सभासद, पार्षद,विधायक व सांसद आदि शामिल हैं. 48 घंटे पहले से देशी शराब, मॉडल शॉप,व बीयर शॉप समेत फुटकर और थोक शराब की दुकानें बंद रहेंगी. सीआरपीएफ जवान बूथों पर तैनात रहेंगे.
कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में कुल 4 विधान परिषद की सीटें हैं. इसमें भाजपा ने बांदा-हमीरपुर सीट से जितेंद्र सिंह सेंगर, झांसी-जालौन-ललितपुर सीट से रमा निरंजन को प्रत्याशी बनाया है. युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी को फर्रुखाबाद-इटावा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. कानपुर-फतेहपुर सीट पर मौजूदा समय में सपा के दिलीप सिंह विधान परिषद सदस्य हैं व भाजपा ने कानपुर देहात से जिलाध्यक्ष कुंवर अविनाश सिंह चौहान को प्रत्याशी हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप