कानपुर देहात: जनपद में कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा गांव में एक माह पहले एक बालक तिलक समारोह से लापता हो गया था. बुधवार को लापता बालक सचिन का शव गांव के बाहर मिला. सचिन की हत्या कर शव जमीन में दफना दिया गया था. इस पूरे मामले में जिले का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहा है.
लापता बच्चे का मिला शव
- मामला कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर गांव का है.
- जहां पर कक्षा 2 में पढ़ने वाले छात्र सचिन की गला काटकर हत्या कर दी जाती है.
- हत्या कर बालक के शव को गांव से दो किलोमीटर दूर दफ्ना दिया जाता है.
- भेड़ चरा रहे एक युवक ने देखा कि कुत्ते गड्ढे से मिट्टी खोदकर शव को बाहर खींचने की कोशिश कर रहे थे.
- किसान ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
- मृतक के माता-पिता ने कपड़ों से उसकी पहचान की.
- 21 नवंबर को वह तिलक समारोह से लापता हो गया था.
- पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी.
- पुलिस ने शव को पंचमाना के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें - आगराः घर में सो रही वृद्धा की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो आज वह जिंदा होता. हम जिले के अधिकारियों से लेकर थाने, चौकी के चक्कर लगाते रहे, लेकिन हमारी किसी ने नहीं सुनी.
- अशोक, मृतक के परिजन