ETV Bharat / state

कानपुर देहात: एक महीने से लापता था छात्र, जमीन में दफ्न मिला शव - कानपुर देहात में एक महीने से लापता था छात्र

यूपी में कानपुर देहात के कोतवाली के इंदिरा नगर गांव से लापता छह वर्षीय बालक की हत्या कर दी गई. उसका शव गांव से कुछ दूरी पर गढ्ढे में दफ्न मिला. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.

etv bharat
लापता बच्चे का शव मिला
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 2:10 PM IST

कानपुर देहात: जनपद में कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा गांव में एक माह पहले एक बालक तिलक समारोह से लापता हो गया था. बुधवार को लापता बालक सचिन का शव गांव के बाहर मिला. सचिन की हत्या कर शव जमीन में दफना दिया गया था. इस पूरे मामले में जिले का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहा है.

लापता बच्चे का मिला शव.

लापता बच्चे का मिला शव

  • मामला कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर गांव का है.
  • जहां पर कक्षा 2 में पढ़ने वाले छात्र सचिन की गला काटकर हत्या कर दी जाती है.
  • हत्या कर बालक के शव को गांव से दो किलोमीटर दूर दफ्ना दिया जाता है.
  • भेड़ चरा रहे एक युवक ने देखा कि कुत्ते गड्ढे से मिट्टी खोदकर शव को बाहर खींचने की कोशिश कर रहे थे.
  • किसान ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
  • मृतक के माता-पिता ने कपड़ों से उसकी पहचान की.
  • 21 नवंबर को वह तिलक समारोह से लापता हो गया था.
  • पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी.
  • पुलिस ने शव को पंचमाना के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें - आगराः घर में सो रही वृद्धा की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो आज वह जिंदा होता. हम जिले के अधिकारियों से लेकर थाने, चौकी के चक्कर लगाते रहे, लेकिन हमारी किसी ने नहीं सुनी.
- अशोक, मृतक के परिजन

कानपुर देहात: जनपद में कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा गांव में एक माह पहले एक बालक तिलक समारोह से लापता हो गया था. बुधवार को लापता बालक सचिन का शव गांव के बाहर मिला. सचिन की हत्या कर शव जमीन में दफना दिया गया था. इस पूरे मामले में जिले का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहा है.

लापता बच्चे का मिला शव.

लापता बच्चे का मिला शव

  • मामला कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर गांव का है.
  • जहां पर कक्षा 2 में पढ़ने वाले छात्र सचिन की गला काटकर हत्या कर दी जाती है.
  • हत्या कर बालक के शव को गांव से दो किलोमीटर दूर दफ्ना दिया जाता है.
  • भेड़ चरा रहे एक युवक ने देखा कि कुत्ते गड्ढे से मिट्टी खोदकर शव को बाहर खींचने की कोशिश कर रहे थे.
  • किसान ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
  • मृतक के माता-पिता ने कपड़ों से उसकी पहचान की.
  • 21 नवंबर को वह तिलक समारोह से लापता हो गया था.
  • पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी.
  • पुलिस ने शव को पंचमाना के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें - आगराः घर में सो रही वृद्धा की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो आज वह जिंदा होता. हम जिले के अधिकारियों से लेकर थाने, चौकी के चक्कर लगाते रहे, लेकिन हमारी किसी ने नहीं सुनी.
- अशोक, मृतक के परिजन

Intro:एंकर_यू पी के जनपद कानपुर देहात में लापता बालक की हत्या कर शव जमीन में दफन कर दिया जाता है...एक माह पहले तिलक समाहरोह से हुआ था लापता बालक..जिसके बाद इलाके में शव मिलने से सनसनी फैल गई..तो वही इस पूरे मामले जिले का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहा है...


Body:वी0ओ0_ताजा मामला कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर गांव का है..जहा पर 8 वर्षीय कक्षा 2 में पढ़ने वाला छात्र की गाला काटकर हत्या कर दी जाती है..उसके बाद बालक के शव को गांव से दो किलोमीटर दूर दफना दिया जाता है...कुत्ते गढ्ढे से मिट्टी खोदकर शव को बाहर खीचने की कोशिश कर रहे थे की भेड़ चारा रहे किसानों की नजर उस पर पड़ी और इसकी सूचना पुलिस को दी...बालक के माता पिता ने कपड़ो से उसकी पहचान की...और वो शव हरिहर नाथ यादव के बेटे आनंद उर्फ सचिन का निकला जो 21 नवंबर को तिलक समारोह से लापता हो गया था...और घर नही पहुचा था...और पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी...


Conclusion:वी0ओ0_वही इस पूरे मामले में पीड़तों की माने तो उनका साफतौर से कहना है की अगर समय रहते पुलिस कार्यवाही करती तो आज उनका लाल जिंदा होता..और पीड़ित परिजनों ने यहा भी आरोप लगाया की वो जिले के अधिकारियों से लेकर थाने चौकी के चक्कर लगाते रहे उनकी किसी ने नही सुनी जिसके बाद उनके बेटे को गला काट दफना दिया जाता है..और अभी तक जिले की पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की...वही इस पूरे मामले पुलिस विभाग का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहा है...और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है....

वाइट_अशोक(म्रतक के परिजन)


Date- 25_12_2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma

mob_9616567545
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.