कानपुर देहात: जिले में पहुंचे योगी सरकार में राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधा. राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि लखनऊ से आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो अखिलेश यादव और मायावती ने उस पर सवाल खड़ा कर दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि उनको पुलिस पर भरोसा नहीं है. अगर पुलिस पर व यूपी की सुरक्षा-व्यवस्था पर भरोसा नहीं है तो अखिलेश यादव अपनी सुरक्षा-व्यवस्था हटा दें.
दरअसल, कानपुर देहात के ईको पार्क में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जीते हुए भाजपा के ब्लॉक प्रमुखों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में योगी सरकार में राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने शिरकत की. इसके बाद उन्होंने जिले के आला अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक भी की. अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की. साथ ही किस-किस विधानसभा क्षेत्र में क्या-क्या विकास कार्य तेजी से हुए हैं, उसके बारे में भी जाना. राज्यमंत्री ने लोगों की समस्याओं पर कार्यकर्ताओं को गौर करने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए.
इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के पास कुछ मुद्दा नहीं बचा है, जिसको लेकर वो चुनावी मैदान में उतर सकें. योगी सरकार ने प्रदेश में विकास ही विकास किया है और अपने कामों के दम हम 2022 में जनता के बीच में जाएंगे. वहीं राजधानी लखऊ से आतंकियों की गिरफ्तारी पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव व बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा उठाए गए सवाल पर राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने उन्हें कटघरे में खड़ा किया. राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि अखिलेश यादव कहते हैं कि उनको पुलिस पर भरोसा नहीं है. अगर पुलिस पर व यूपी की सुरक्षा-व्यवस्था पर उनको भरोसा नहीं है तो अखिलेश यादव अपनी सुरक्षा-व्यवस्था हटा दें.