ETV Bharat / state

गोदाम से 21 लाख रुपये की दवाएं चोरी

यूपी के कानपुर देहात में एक दवा गोदाम से 21 लाख रुपये की चोरी होने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

अकबरपुर कोतवाली कानपुर देहात
अकबरपुर कोतवाली कानपुर देहात
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 4:40 PM IST

कानपुर देहात: जनपद में चोरों ने आतंक मचा रखा है. आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इसी कड़ी में गुरुवार देर रात चोरों ने एक गोदाम का ताला तोड़कर 21 लाख रुपये की दवायें चोरी कर ली हैं. सुबह जब ताला टूटा देखा तो व्यापारी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

21 लाख रुपये का सामान चोरी
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव में गुरुवार देर रात चोरों ने एक दवा गोदाम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने गोदाम का ताला तोड़कर 21 लाख रुपये की दवा चोरी कर ली. स्थानीय लोगों ने शुक्रवार सुबह जब गोदाम का ताला टूटा हुआ देखा तो उन्होंने गोदाम मालिक को हादसे की जानकारी दी.

हाइवे पर बना है नासिर का गोदाम
घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. वहीं डॉग स्क्वॉयड की मदद से पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है. वहीं इलाके में 21 लाख रुपये की चोरी होने से हड़कंप मच गया है. बता दें कि कस्बे के बारा गांव निवासी नासिर दवा के थोक विक्रेता हैं. उन्होंने गांव के ही हाइवे पर अपना दवा का गोदाम बना रखा है. इस गोदाम में बड़े पैमाने पर लाखों की दवा रहती है.

लोडर से आए थे चोर
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ संदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सीओ ने बताया कि पीड़ित नासिर की हिमाचल प्रदेश में एक दवा कम्पनी है. उसका गोदाम यहां बना रखा है. गुरुवार देर रात चोर ताला तोड़कर सब चुरा ले गए. चोर लोडर से आये थे क्योंकि गोदाम के पास गाड़ियों के टायर के निशान बने हुए हैं. चोर कास्मेटिक क्रीम, मेडिकेटेड साबुन, 90 पेटी अन्य दवाइयां, लेपटॉप और प्रिंटर चोरी कर ले गए. इन सभी की कीमत करीब 21 लाख रुपये है. वहीं पर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है.

कानपुर देहात: जनपद में चोरों ने आतंक मचा रखा है. आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इसी कड़ी में गुरुवार देर रात चोरों ने एक गोदाम का ताला तोड़कर 21 लाख रुपये की दवायें चोरी कर ली हैं. सुबह जब ताला टूटा देखा तो व्यापारी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

21 लाख रुपये का सामान चोरी
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव में गुरुवार देर रात चोरों ने एक दवा गोदाम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने गोदाम का ताला तोड़कर 21 लाख रुपये की दवा चोरी कर ली. स्थानीय लोगों ने शुक्रवार सुबह जब गोदाम का ताला टूटा हुआ देखा तो उन्होंने गोदाम मालिक को हादसे की जानकारी दी.

हाइवे पर बना है नासिर का गोदाम
घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. वहीं डॉग स्क्वॉयड की मदद से पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है. वहीं इलाके में 21 लाख रुपये की चोरी होने से हड़कंप मच गया है. बता दें कि कस्बे के बारा गांव निवासी नासिर दवा के थोक विक्रेता हैं. उन्होंने गांव के ही हाइवे पर अपना दवा का गोदाम बना रखा है. इस गोदाम में बड़े पैमाने पर लाखों की दवा रहती है.

लोडर से आए थे चोर
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ संदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सीओ ने बताया कि पीड़ित नासिर की हिमाचल प्रदेश में एक दवा कम्पनी है. उसका गोदाम यहां बना रखा है. गुरुवार देर रात चोर ताला तोड़कर सब चुरा ले गए. चोर लोडर से आये थे क्योंकि गोदाम के पास गाड़ियों के टायर के निशान बने हुए हैं. चोर कास्मेटिक क्रीम, मेडिकेटेड साबुन, 90 पेटी अन्य दवाइयां, लेपटॉप और प्रिंटर चोरी कर ले गए. इन सभी की कीमत करीब 21 लाख रुपये है. वहीं पर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.