ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस - crime news

कानपुर देहात के मानपुर बंजारन डेरा गांव में विवाहिता का शव फंदे से लटकता हुआ मिला. मृतका के मायके वालों ने ससुरालीजनों पर दहेज न देने पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

कानपुर देहात का मामला
कानपुर देहात का मामला
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 6:43 PM IST

कानपुर देहात: जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला. यहां मानपुर बंजारन डेरा गांव में विवाहिता का शव फंदे से लटकता हुआ मिला. मृतक युवती की शादी दो वर्ष पहले हुई थी. ऐसे में मृतका के मायके वालों ने ससुरालीजनों पर दहेज न देने पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

क्या था मामला

मामला जनपद कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के मानपुर बंजारन डेरा गांव का है. हरिओम नायक की शादी 27 अप्रैल 2019 को दिल्ली के अलीपुर में महावीर सिंह की बेटी शीतल उर्फ आरती से हुई थी. बता दें कि घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में आरती का शव दुपट्टे से लटकता हुआ मिला. घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली से आए मृतका के पिता महावीर ने बताया कि फोन पर बेटी के सीढ़ी से फिसल कर गिरने से मौत होने की जानकारी उसके ससुरालीजनों ने दी थी. मौके पर पहुंचने के बाद घटना की सच्चाई सामने आई. बता दें कि मृतका का पति अकोला महाराष्ट्र में प्राइवेट नौकरी करता है.

ये भी पढ़ें- किन्नर से शादी कराने की रंजिश में हुई थी हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पिता ने ससुरालीजनों पर लगाया बेटी की हत्या का आरोप

वहीं, जनपद के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि मृतका के पिता ने बताया कि बेटी के शरीर पर चोट के निशान दिख रहे हैं. उसकी हत्या करने के बाद उसके शव को फंदे से लटकाने की आशंका है. मृतका का सात माह का एक बेटा शिवाय है. पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

कानपुर देहात: जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला. यहां मानपुर बंजारन डेरा गांव में विवाहिता का शव फंदे से लटकता हुआ मिला. मृतक युवती की शादी दो वर्ष पहले हुई थी. ऐसे में मृतका के मायके वालों ने ससुरालीजनों पर दहेज न देने पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

क्या था मामला

मामला जनपद कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के मानपुर बंजारन डेरा गांव का है. हरिओम नायक की शादी 27 अप्रैल 2019 को दिल्ली के अलीपुर में महावीर सिंह की बेटी शीतल उर्फ आरती से हुई थी. बता दें कि घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में आरती का शव दुपट्टे से लटकता हुआ मिला. घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली से आए मृतका के पिता महावीर ने बताया कि फोन पर बेटी के सीढ़ी से फिसल कर गिरने से मौत होने की जानकारी उसके ससुरालीजनों ने दी थी. मौके पर पहुंचने के बाद घटना की सच्चाई सामने आई. बता दें कि मृतका का पति अकोला महाराष्ट्र में प्राइवेट नौकरी करता है.

ये भी पढ़ें- किन्नर से शादी कराने की रंजिश में हुई थी हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पिता ने ससुरालीजनों पर लगाया बेटी की हत्या का आरोप

वहीं, जनपद के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि मृतका के पिता ने बताया कि बेटी के शरीर पर चोट के निशान दिख रहे हैं. उसकी हत्या करने के बाद उसके शव को फंदे से लटकाने की आशंका है. मृतका का सात माह का एक बेटा शिवाय है. पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.