ETV Bharat / state

कानपुर देहात: अवैध निर्माण ढहाए जाने से चकराए भूमाफिया, करोड़ों की जमीन कब्जा मुक्त

यूपी के कानपुर देहात में शुक्रवार को जिलाधिकारी के आदेश पर भू-माफियाओं पर प्रशासन का चाबुक चला. प्रशासन ने अवैध तरीके से कब्जाई गई सरकारी जमीन पर बने निर्माण को बुल्डोजर से गिरा दिया. करीब सवा 5 करोड़ की सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराई गई.

akbarpur news
अकबरपुर क्षेत्र में भू-माफियाओं पर कार्रवाई.
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 12:10 AM IST

कानपुर देहात: सरकारी जमीन को कब्जेदारों से मुक्त कराने के लिए भू माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. शुक्रवार को अवैध तरीक से कब्जाई गई जमीन पर बने निर्माणों पर प्रशासन का बुल्डोजर चला. जिलाधिकारी के आदेश पर दो भू-माफियाओं के अवैध निर्माण ढहा दिए गए. साथ ही प्रशासन ने एक भूमाफिया के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई भी की है. वहीं दूसरे पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रशासन की इस कार्रवाई से जिले के भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के आदेश पर एसडीएम अकबरपुर आनन्द कुमार सिंह ने भू-माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कसा है. अकबरपुर क्षेत्र स्थित हसनापुर और मुरीदपुर गांव में दो भूमाफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. आरोप है कि हसनापुर गांव में भू-माफिया जगदीश यादव ने करीब 90 लाख रुपये कीमत की 8 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर स्कूल का निर्माण कराया था, जिसको आज मुक्त कराया गया. साथ ही भू-माफिया जगदीश यादव पर 8 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.

वहीं दूसरे मामले में मुरीदपुर गांव के भू-माफिया पुत्ती लाल यादव से सरकार की करीब साढ़े 4 करोड़ रुपये की बेशकीमती जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया. भू-माफिया पुत्ती लाल यादव ने भी सरकारी जमीन पर स्कूल बनाकर कब्जा किया था, जिसको एसडीएम अकबरपुर ने दलबल के साथ मुक्त कराया. पुत्तीलाल यादव के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए. इस बड़ी कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल कार्रवाई स्थल पर मौजूद रहा.

कानपुर देहात: सरकारी जमीन को कब्जेदारों से मुक्त कराने के लिए भू माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. शुक्रवार को अवैध तरीक से कब्जाई गई जमीन पर बने निर्माणों पर प्रशासन का बुल्डोजर चला. जिलाधिकारी के आदेश पर दो भू-माफियाओं के अवैध निर्माण ढहा दिए गए. साथ ही प्रशासन ने एक भूमाफिया के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई भी की है. वहीं दूसरे पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रशासन की इस कार्रवाई से जिले के भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के आदेश पर एसडीएम अकबरपुर आनन्द कुमार सिंह ने भू-माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कसा है. अकबरपुर क्षेत्र स्थित हसनापुर और मुरीदपुर गांव में दो भूमाफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. आरोप है कि हसनापुर गांव में भू-माफिया जगदीश यादव ने करीब 90 लाख रुपये कीमत की 8 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर स्कूल का निर्माण कराया था, जिसको आज मुक्त कराया गया. साथ ही भू-माफिया जगदीश यादव पर 8 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.

वहीं दूसरे मामले में मुरीदपुर गांव के भू-माफिया पुत्ती लाल यादव से सरकार की करीब साढ़े 4 करोड़ रुपये की बेशकीमती जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया. भू-माफिया पुत्ती लाल यादव ने भी सरकारी जमीन पर स्कूल बनाकर कब्जा किया था, जिसको एसडीएम अकबरपुर ने दलबल के साथ मुक्त कराया. पुत्तीलाल यादव के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए. इस बड़ी कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल कार्रवाई स्थल पर मौजूद रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.