कानपुर देहातः जनपद में बच्चा चोरी की झूठी अफवाह आग की तरह फैल रही है. जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इस अफवाह के चलते उग्र होने लगे है. वहीं अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बच्चा चोरी के शक में पिटाई के कई मामले प्रकाश में आए. इन घटनाओं में अफवाह फैलाने वालों और पिटाई करने वाले 15 लोगों को पुलिस ने जेल भेजा है. वहीं जनपद के पुलिस अधीक्षक अब अनोखे ढंग से इस बच्चा चोरी की अफवाह पर लगाम लगाने पर जिले की पुलिस के साथ काम कर रहे है. उन्होंने सभी से अपील की है कि बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान न दें.
पुलिस की अपील, न फैलाएं बच्चा चोरी की अफवाह-
- बच्चा चोरी की अफवाहों से जिले भर में कई लोगों की पिटाई का मामला सामने आया.
- जिसके बाद जिला पुलिस प्रशासन इस मामले पर सख्त रुख अख्तियार कर रही है.
- जो लोग अफवाह फैला रहे हैं उन्हें चिंहित कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है.
- वहीं पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों और क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया.
- सभी अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में जाएं और ग्राम प्रधानों से मिल कर अफवाह फैलाने और मारपीट घटनाएं न होने देने के लिए मदद करें.
- लाउडस्पीकर की सहायता से एलाउंसमेंट किया जा रहा है कि अफवाहों के चलते कोई गलत कदम न उठाएं.
- अगर कोई अफवाह फैला रहा है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसे पढ़ें- सहारनपुर: बच्चा चोरी की अफवाहों पर पुलिस ने घोषणा कर लोगों को किया जागरूक