ETV Bharat / state

5 हजार रुपये न देने पर पुलिस ने किया प्राइवेट वीडियो वायरल, जानें पूरा मामला - कानपुर देहात खबर

कानपुर देहात में अकबरपुर कोतवाली पुलिस का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कुछ दिनों पहले एक बंद ऑफिस में पकड़े गए युवक और युवती का वीडियो पुलिसकर्मियों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है.

अकबरपुर थाना.
अकबरपुर थाना.
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 10:59 PM IST

कानपुर देहातः जिले की पुलिस का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के 3 पुलिसकर्मियों ने एक बंद पड़े ऑफिस में एक युवक और युवती को पकड़ा था. साथ ही युवक और युवती का वीडियो बना लिया था. आरोप है कि इसके बाद पुलिसकर्मी युवती को ब्लैकमेल करने लगे और पैसों की मांग करने लगे थे. पैसे न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे. जब युवती ने पैसे नहीं दिए तो पुलिसकर्मियों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

मामला जनपद के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां 13 जून को 3 पुलिसकर्मियों ने एक बंद पड़े ऑफिस में एक युवक और युवती को पकड़ा था. पुलिस की पूछताछ में युवक और युवती ने बताया कि वह ऑफिस के काम से आए थे. पूछताछ में दोनों ने अपने नाम पते बताएं, जिसके बाद पुलिसकर्मी उनका वीडियो बनाकर, उन्हें अकबरपुर कोतवाली लेकर चले गए. इसके बाद युवक और युवती के माता-पिता को मामले की सूचना दी गई. जिस पर दोनों के परिजन थाने पहुंचे और युवक-युवती को घर लेकर चले गए. युवती का आरोप है कि इसके बात से पुलिसकर्मी ब्लैकमेलिंग करने लगे. साथ ही अश्लील बातें भी करते थे.

इसे भी पढ़ें- दो पत्नियों के बीच हुआ पति का बंटवारा: दोनों के साथ गुजारेंगे तीन-तीन दिन, फिर एक दिन किसके साथ ?

युवती ने आरोप लगाया कि जिन सिपाहियों ने उनका वीडियो बनाया था. उनके द्वारा युवती से 5000 हजार रुपयों की मांग की गई. सिपाहियों ने कहा कि अगर 5000 नहीं मिलते हैं तो वह यह वीडियो वायरल कर देंगे. युवती ने पैसे नहीं दिए, इसके बाद उसका और युवक का वीडियो सिपाहियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो की जानकारी जब युवती के पास पहुंची तो एक शिकायती प्राथना पत्र लेकर पुलिस कप्तान कार्यालय पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई.

क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल करने का एक प्रकरण संज्ञान में आया है. इस मामले में जांच में पता चला है कि 2 सिपाही चौकी के, एक पुलिस लाइन के सिपाही द्वारा यह कृत्य किया गया है. इन दोनों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर देहातः जिले की पुलिस का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के 3 पुलिसकर्मियों ने एक बंद पड़े ऑफिस में एक युवक और युवती को पकड़ा था. साथ ही युवक और युवती का वीडियो बना लिया था. आरोप है कि इसके बाद पुलिसकर्मी युवती को ब्लैकमेल करने लगे और पैसों की मांग करने लगे थे. पैसे न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे. जब युवती ने पैसे नहीं दिए तो पुलिसकर्मियों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

मामला जनपद के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां 13 जून को 3 पुलिसकर्मियों ने एक बंद पड़े ऑफिस में एक युवक और युवती को पकड़ा था. पुलिस की पूछताछ में युवक और युवती ने बताया कि वह ऑफिस के काम से आए थे. पूछताछ में दोनों ने अपने नाम पते बताएं, जिसके बाद पुलिसकर्मी उनका वीडियो बनाकर, उन्हें अकबरपुर कोतवाली लेकर चले गए. इसके बाद युवक और युवती के माता-पिता को मामले की सूचना दी गई. जिस पर दोनों के परिजन थाने पहुंचे और युवक-युवती को घर लेकर चले गए. युवती का आरोप है कि इसके बात से पुलिसकर्मी ब्लैकमेलिंग करने लगे. साथ ही अश्लील बातें भी करते थे.

इसे भी पढ़ें- दो पत्नियों के बीच हुआ पति का बंटवारा: दोनों के साथ गुजारेंगे तीन-तीन दिन, फिर एक दिन किसके साथ ?

युवती ने आरोप लगाया कि जिन सिपाहियों ने उनका वीडियो बनाया था. उनके द्वारा युवती से 5000 हजार रुपयों की मांग की गई. सिपाहियों ने कहा कि अगर 5000 नहीं मिलते हैं तो वह यह वीडियो वायरल कर देंगे. युवती ने पैसे नहीं दिए, इसके बाद उसका और युवक का वीडियो सिपाहियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो की जानकारी जब युवती के पास पहुंची तो एक शिकायती प्राथना पत्र लेकर पुलिस कप्तान कार्यालय पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई.

क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल करने का एक प्रकरण संज्ञान में आया है. इस मामले में जांच में पता चला है कि 2 सिपाही चौकी के, एक पुलिस लाइन के सिपाही द्वारा यह कृत्य किया गया है. इन दोनों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.