कानपुर देहात: जिले के भोगनीपुर थाना क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर पिता और पुत्र ने आठ लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया. पीड़ित की नौकरी नहीं लगने पर उसने रुपये वापस मांगे तो आरोपी-पिता पुत्र ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
जनपद के बरौर थाना क्षेत्र में अकबरपुर के निवासी विपिन और उसके पिता श्री राम ने उसकी और पीड़ित और उसकी भाभी शालिनी सचान को समाज कल्याण विभाग के अनुदानित विद्यालय में शिक्षक के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया. नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी पिता और पुत्र ने 7 मई 2018 को आठ लाख रुपये पीड़ित से ले लिए. इसके बाद आरोपाियों ने वाट्सएप पर नियुक्ति पत्र भेजा. पीड़ित जब उस नियुक्ति पत्र को लेकर शिक्षा विभाग में ज्वाइनिंग करने पहुंचा तो पता चला कि ये फर्जी नियुक्ति पत्र है और उनके साथ ठगी की गई है. कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि आरोपी पिता और पुत्र पर धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.