ETV Bharat / state

Kanpur Dehat Mahotsav: एसपी ने अपने गीतों से बांधा समां, कैलाश खेर के गानों पर मंच पर झूमीं डीएम - सिंगर कैलाश खेर

कानपुर देहात महोत्सव के आखिरी दिन जिला प्रशासन के अधिकारीयों ने महोत्सव में समा बांध दिया. एक तरफ जिले के पुलिस अधीक्षक ने अपने गीतों से माहौल गुलजार कर दिया तो वहीं, सिंगर कैलाश खेर के गानों पर डीएम नेहा जैन भी जमकर झूमीं.

कानपुर देहात महोत्सव
कानपुर देहात महोत्सव
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 12:12 PM IST

कानपुर देहात महोत्सव के समापन में एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति और डीएम नेहा जैन ने बांधा समां

कानपुर देहातः जिले में चल रहे 'कानपुर देहात महोत्सव' का रविवार को आखिरी दिन था. महोत्सव के समापन में मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने अपनी प्रस्तृति दी. कैलाश खेर के गानों पर दर्शक दीर्घा में बैठे लोग झूम उठे तो वहीं, डीएम नेहा जैन भी खुद को झूमने से नहीं रोक पाईं और मंच पर जमकर डांस किया. पुलिस अधीक्षक ने भी अपने गानों से महोत्सव में समां बांध दिया. कैलाश खेर के कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की तादात में लोग महोत्सव में पहुंचे.

गौरतलब है कि कानपुर देहात के माती ईको पार्क में रविवार को महोत्सव के 6छठवें यानी आखिरी दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों ने महोत्सव में चार चांद लगा दिए. एडीएम वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता ने 'जो तुमको हो पसंद वहीं बात कहेंगे' और 'जिसने पाप न किया हो' गीत दर्शकों को सुनाया.

इस दौरान एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने 'बदन पर सितारे लपेटे हुए' और 'मेरे सपनों की रानी' गाना सुनाया तो लोगों ने जमकर तालियां बजाईं. इस दौरान एसपी ने कहा, 'आज मेरा जन्मदिन भी है. कभी ऐसा प्लेटफार्म नहीं मिला. पहली बार है कि इतने लोग एक साथ बधाई दे रहे हैं.' पुलिस अधीक्षक ने अपने गीतों से महोत्सव में एक अलग समा बांध दिया. इसके बाद कैलाश खेर ने अपनी प्रस्तुति दी. एक के बाद एक अपने सुपरहिट गानों से सिंगर ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं, जिलाधिकारी नेहा जैन भी कैलाश खेर के गानों पर मंच पर जमकर झूमीं. देर रात 2.30 के करीब कानपुर देहात महोत्सव का समापन हुआ.

बता दें कि कानपुर देहता महोत्सव के आखिरी दिन सिंगर कैलाश खेर को देखने और सुनने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक शाम से ही पहुंचने लगे थे. आने से कई घंटे पहले उनका बैंड स्टाफ पहुंचा और अपने वाद्य यंत्रों को लगाकर सामान सेट किया.

ये भी पढ़ेंः G20 meeting in Lucknow : दुनिया भर की साइबर सुरक्षा व भारत के यूपीआई को विश्वव्यापी बनाने के लिए जी20 का अभियान

कानपुर देहात महोत्सव के समापन में एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति और डीएम नेहा जैन ने बांधा समां

कानपुर देहातः जिले में चल रहे 'कानपुर देहात महोत्सव' का रविवार को आखिरी दिन था. महोत्सव के समापन में मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने अपनी प्रस्तृति दी. कैलाश खेर के गानों पर दर्शक दीर्घा में बैठे लोग झूम उठे तो वहीं, डीएम नेहा जैन भी खुद को झूमने से नहीं रोक पाईं और मंच पर जमकर डांस किया. पुलिस अधीक्षक ने भी अपने गानों से महोत्सव में समां बांध दिया. कैलाश खेर के कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की तादात में लोग महोत्सव में पहुंचे.

गौरतलब है कि कानपुर देहात के माती ईको पार्क में रविवार को महोत्सव के 6छठवें यानी आखिरी दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों ने महोत्सव में चार चांद लगा दिए. एडीएम वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता ने 'जो तुमको हो पसंद वहीं बात कहेंगे' और 'जिसने पाप न किया हो' गीत दर्शकों को सुनाया.

इस दौरान एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने 'बदन पर सितारे लपेटे हुए' और 'मेरे सपनों की रानी' गाना सुनाया तो लोगों ने जमकर तालियां बजाईं. इस दौरान एसपी ने कहा, 'आज मेरा जन्मदिन भी है. कभी ऐसा प्लेटफार्म नहीं मिला. पहली बार है कि इतने लोग एक साथ बधाई दे रहे हैं.' पुलिस अधीक्षक ने अपने गीतों से महोत्सव में एक अलग समा बांध दिया. इसके बाद कैलाश खेर ने अपनी प्रस्तुति दी. एक के बाद एक अपने सुपरहिट गानों से सिंगर ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं, जिलाधिकारी नेहा जैन भी कैलाश खेर के गानों पर मंच पर जमकर झूमीं. देर रात 2.30 के करीब कानपुर देहात महोत्सव का समापन हुआ.

बता दें कि कानपुर देहता महोत्सव के आखिरी दिन सिंगर कैलाश खेर को देखने और सुनने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक शाम से ही पहुंचने लगे थे. आने से कई घंटे पहले उनका बैंड स्टाफ पहुंचा और अपने वाद्य यंत्रों को लगाकर सामान सेट किया.

ये भी पढ़ेंः G20 meeting in Lucknow : दुनिया भर की साइबर सुरक्षा व भारत के यूपीआई को विश्वव्यापी बनाने के लिए जी20 का अभियान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.