कानपुर देहातः जनपद के जिला सूचना अधिकारी वीएन पांडेय की सोमवार को अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई है. जैसे ही जनपद वासियों को ये खबर लगी तो लोगों में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं सीएम योगी ने भी वीएन पांडेय के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
-
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने जनपद कानपुर देहात के जिला सूचना अधिकारी श्री वी.एन. पाण्डेय जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
">#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने जनपद कानपुर देहात के जिला सूचना अधिकारी श्री वी.एन. पाण्डेय जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 1, 2021
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने जनपद कानपुर देहात के जिला सूचना अधिकारी श्री वी.एन. पाण्डेय जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 1, 2021
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
जिले में शोक की लहर
जिला सूचना अधिकारी वीएन पांडेय की अचानक तबीयत खराब हो गई थी. आनन-फानन में उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई. सूचना अधिकारी की मौत की खबर से जनपद में शोक की लहर दौड़ गई. कोई भी अधिकारी और कर्मचारी इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहा था.
आकस्मिक निधन पर गहरा शोक
जिलाधिकारी दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी और मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डे समेत अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है. वहीं जनपद के समस्त पत्रकारों ने भी जिला सूचना अधिकारी की आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताया है. कहा कि, जिला सूचना अधिकारी काफी सौम्यवादी और मिलनसार थे. उनके व्यवहार कुशल होने की यादों को हम कभी नहीं भूल सकते हैं.
वहीं जिला सूचना अधिकारी के पैतृक गांव फतेहपुर जनपद के चकट करन गांव में अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए जनपद के प्रशासनिक अधिकारी और मीडिया के बंधु भी पहुंच रहे हैं.