ETV Bharat / state

महिलाओं ने हाथ जोड़कर पीएम मोदी से की शौचालय की मांग, 2018 में गांव हो गया था ODF घोषित - यूपी ताजा समाचार

कानपुर देहात के जमालपुर गांव में इन दिनों ODF पर जंग सी छिड़ गई है. जंग छेड़ी है उसी गांव के सभासद ने, क्योंकि उनका गांव स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2018 में ODF कर दिया गया, जबकि आज भी इस गांव की महिलाएं खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं. ग्रामीणों ने हाथ जोड़कर मोदी जी और योगी जी से शौचालय की गुहार लगाई.

महिलाओं ने हाथ जोड़कर की शौचालय की मांग.
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 10:50 PM IST

कानपुर देहात: जिले में ओडीएफ घोषित एक गांव में जबरदस्त जंग शुरू हो गई है. यह जंग इसलिए है कि गांव के मुखिया को पता ही नहीं कि उसका गांव स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2018 में ODF कर दिया गया है. ये तस्वीर और कहीं की नहीं, बल्कि अकबरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में आने वाले जमालपुर गांव की है, जो कि कानपुर देहात के जिलाधिकारी आवास से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर है. ये तो ऐसा ही हुआ जैसे चिराग तले अंधेरा. इस गांव के ग्रामीण आज भी खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं. ग्रामीणों ने हाथ जोड़कर मोदी जी और योगी जी से शौचालय उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है.

महिलाओं ने हाथ जोड़कर की शौचालय की मांग.

गांव 2018 में ही हो गया ओडीएफ
ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत बीजेपी ने शौचालय की सौगात दी थी. प्रधानमंत्री मोदी ने 'देवालय से लेकर न्यायालय, न्यायालय से लेकर सचिवालय और देश के हर घर में हो शौचालय' का नारा दिया था, जिससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को खुले में शौच न जाना पड़े, लेकिन उनका यह नारा जमालपुर फेल दिखाई देता है, क्योंकि अकबरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के जलालपुर गांव को 2018 में ही ओडीएफ तो घोषित कर दिया गया, जबकि ग्रामीण आज भी खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं. इसकी भनक जब गांव के सभासद करन कुशवाहा को लगी तो उन्होंने सिस्टम के खिलाफ जंग छेड़ दी.

नहीं हुई कोई कार्रवाई
गांव के सभासद करन कुशवाहा बताते हैं कि उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से लेकर मंत्रियो तक की, लेकिन इस मामले पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई. गांव की महिलाएं खुले में शौच जाने के लिए आज भी मजबूर हैं. सभासद का कहना है कि नगर पंचायत अकबरपुर चेयरमैन पति महेंद्र कटियार जिले के अधिकारियों से साठ-गांठ करके कागजों में गांव को ODF घोषित करा दिया है. बार-बार शिकायत करने पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

ग्रामीण महिलाओं ने लगाई गुहार
गांव की महिलाओं ने हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथ जोड़कर शौचालय की मांग कर रही हैं कि साहेब ! हमें भी शौचालय दे दो खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं.

इसे भी पढ़ें:- दुकान तमाम है, लेकिन थानी भाई के ' फायर पान' का अपना नाम है...

कानपुर देहात: जिले में ओडीएफ घोषित एक गांव में जबरदस्त जंग शुरू हो गई है. यह जंग इसलिए है कि गांव के मुखिया को पता ही नहीं कि उसका गांव स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2018 में ODF कर दिया गया है. ये तस्वीर और कहीं की नहीं, बल्कि अकबरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में आने वाले जमालपुर गांव की है, जो कि कानपुर देहात के जिलाधिकारी आवास से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर है. ये तो ऐसा ही हुआ जैसे चिराग तले अंधेरा. इस गांव के ग्रामीण आज भी खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं. ग्रामीणों ने हाथ जोड़कर मोदी जी और योगी जी से शौचालय उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है.

महिलाओं ने हाथ जोड़कर की शौचालय की मांग.

गांव 2018 में ही हो गया ओडीएफ
ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत बीजेपी ने शौचालय की सौगात दी थी. प्रधानमंत्री मोदी ने 'देवालय से लेकर न्यायालय, न्यायालय से लेकर सचिवालय और देश के हर घर में हो शौचालय' का नारा दिया था, जिससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को खुले में शौच न जाना पड़े, लेकिन उनका यह नारा जमालपुर फेल दिखाई देता है, क्योंकि अकबरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के जलालपुर गांव को 2018 में ही ओडीएफ तो घोषित कर दिया गया, जबकि ग्रामीण आज भी खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं. इसकी भनक जब गांव के सभासद करन कुशवाहा को लगी तो उन्होंने सिस्टम के खिलाफ जंग छेड़ दी.

नहीं हुई कोई कार्रवाई
गांव के सभासद करन कुशवाहा बताते हैं कि उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से लेकर मंत्रियो तक की, लेकिन इस मामले पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई. गांव की महिलाएं खुले में शौच जाने के लिए आज भी मजबूर हैं. सभासद का कहना है कि नगर पंचायत अकबरपुर चेयरमैन पति महेंद्र कटियार जिले के अधिकारियों से साठ-गांठ करके कागजों में गांव को ODF घोषित करा दिया है. बार-बार शिकायत करने पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

ग्रामीण महिलाओं ने लगाई गुहार
गांव की महिलाओं ने हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथ जोड़कर शौचालय की मांग कर रही हैं कि साहेब ! हमें भी शौचालय दे दो खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं.

इसे भी पढ़ें:- दुकान तमाम है, लेकिन थानी भाई के ' फायर पान' का अपना नाम है...

Intro:नोट_यहा खबर sarveshwar pathak सर के आदेशानुसार भेजी जा रही है।


एंकर_उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में इन दिनों O D F पर जंग चालू हो गई है...यह जंग इसलिए की गांव के मुखिया को ही पता नहीं उसका गांव स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2018 में O D F कर दिया गया है.. जबकि आज भी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं खुले में शौच जाने के लिए मजबूर है..और वो देश के प्रधानमंत्री व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथ जोड़कर शौचालय की मांग कर रही है..की साहेब हमे भी शौचालय दे दो खुले में शौच जाने के लिए मजबूर है...ये तस्बीर कहि और की नही बल्कि अकबरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में आने वाले गांव जमालपुर गांव की है..जोकि कानपुर देहात के जिलाधिकारी आवास से एक किलोमीटर की दूरी पर है...ये तो ऐसा ही हुआ जैसे चिराग तले अंधेरा....देखे etv भारत पर O D F जंग...स्पेशल रिपोर्ट कानपुर देहात से सिर्फ etv भारत पर....


Body:वी0ओ0_देश मे बीजेपी काबिज होते है..ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय की सौगात दी थी..और देश प्रधानमंत्री का कहना है..की देवालय से लेकर न्यायालय.. न्यायालय से लेकर.. सचिवालय... और देश के हर घर मे हो शौचालय...जिससे की ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को खुले में शौच न जाना पड़े...लेकिन कानपुर देहात के अकबरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के जलालपुर गांव में नही है एक भी स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय जब कि जिले के अधिकारियों की उदासीनता ऐसी की गांव को 2018 में शौच मुक्त ODF गांव घोषित कर दिया...जैसे ही इसकी भनक गांव के मुखिया सभा सद को पता चला की बिना शौचालय निर्माण के ही गांव को ODF घोषित कर दिया है तो उसने सिस्टम के खिलाफ ODF की जंग छेड़ दी...जिले अधिकारियों से लेकर यहा बात मंत्रियो तक शिकायत कर डाली...गांव की महिलाएं लोटा लेकर खुले में शौच जाने के लिए मजबूर है..लेकिन नगर पंचायत अकबरपुर चेयरमैन पति महेंद्र कटियार उर्फ बब्लू ने जिले के अधिकारियों से साठ गांठ करके कागजो में गांव को ODF घोषित करा दिया...लेकिन बार बार शिकायत करने पर भी अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई....ODF की इस जंग में जिले के अधिकारी व अकबरपुर नगर पंचायत के चेयरमैन पति महेंद्र कटियार उर्फ बब्लू बुरी तरह फसे नजर आ रहे है...तो वही पर गांव की महिलाएं हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथ जोड़कर शौचालय की मांग कर रही है..की साहेब हमे भी शौचालय दे दो खुले में शौच जाने के लिए मजबूर है..

वाईट_अनिता देवी (ग्रामीण महिला )

वाईट_विमला देवी (ग्रामीण महिला)

वाईट_सुनारी देवी (ग्रामीण महिला )

वाईट_करन कुशवाहा (सभासद व गांव के मुखिया)


Conclusion:वी0ओ0_तो वही जब इस पूरे मामले में अकबरपुर क्षेत्र की अधिकारियो से बात की तो उनका जबाब कुछ ऐसा की आप भी हैरत में पड़ जायेंगे..क्योंकि ये है...अकबरपुर नगरपंचायत की e o साहेब जिनकी एक रिपोर्ट पर चेयरमैन के देने पर वो गांव 2018 में ODF कर दिया गया था...लेकिन शौचालय निर्माण न होने पर खुद इनके सभासद व ग्रामीण महिलाओं ने आवाज उठाई तो etv भारत के सवालों पर बोला की पूरा गांव ही अवैद्य रूप से बसा हुआ है...अपनी कार्य गुजारी पर पर्दा डालते हुए...गांव को ही अवैध बता डाला...अब अहम सवाल ये उठता है की अगर गांव फर्जी है तो उस गांव में हर साल निर्वाचन आयोग गांव के मुखिया का चुनाव क्यों करवाता...आखिरकार फर्जी गांव को क्यों 2018 में ODF घोषित कर दिया गया...

वाईट_देव भूति पांडे (अकबरपुर नगर पंचायत E O कानपुर देहात)

वाईट_समर्थ पाल (जिलाध्यक्ष सपा कानपुर देहात)

Date- 16_11_2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma

mob_9616567545
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.