ETV Bharat / state

कानपुर देहात: खनन विभाग की मिलीभगत से सेंगुर नदी में करोड़ों का घोटाला ! - सेंगुर नदी में घोटाला

एससीएल कपंनी के ठेकेदार व माइनिंग इंस्पेक्टर पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगा है. आरोप है कि दोनों ने खनन में करोड़ों रुपये का घोटाला किया है. वहीं बालू का अवैध खनन कर उसे जंगल में छुपा दिया गया.

खनन घोटाला.
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 1:46 PM IST

कानपुर देहात: सेंगुर नदी में करोड़ों रुपये का अवैद्य खनन का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जिले के खनन विभाग के अधिकारियों और एससीएल कंपनी के ठेकेदार की मिलीभगत से सेंगुर नदी से करोड़ों रुपये का बालू निकल लिया गया. वहीं करोड़ों रुपये का घोटला करके एससीएल ठेकेदार ने बालू को जंगल में छुपा दिया.

कानपुर में करोड़ों रुपये का हुआ खनन घोटाला.

क्या है पूरा मामला:

  • जिले में कानपुर से झांसी रेलवे लाइन में दोहरीकरण का काम कराया जा रहा है.
  • रेलवे लाइन दोहरीकरण के लिए रेलवे ने एससीएल कंपनी को ठेका दिया है.
  • ठेका की आड़ में SCL कंपनी के ठेकेदार ने सेंगुर नदी से करोड़ों रुपये के अवैध खनन का घोटाला किया.
  • अवैद्य खनन घोटाला में एससीएल कंपनी के ठेकेदार और माइनिंग इंस्पेक्टर की मिलीभगत बताई जा रही.

वहीं जिले जिम्मेदार अधिकारी अपना पल्ला झाड़ते हुए टीम गठित कर जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

कानपुर देहात: सेंगुर नदी में करोड़ों रुपये का अवैद्य खनन का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जिले के खनन विभाग के अधिकारियों और एससीएल कंपनी के ठेकेदार की मिलीभगत से सेंगुर नदी से करोड़ों रुपये का बालू निकल लिया गया. वहीं करोड़ों रुपये का घोटला करके एससीएल ठेकेदार ने बालू को जंगल में छुपा दिया.

कानपुर में करोड़ों रुपये का हुआ खनन घोटाला.

क्या है पूरा मामला:

  • जिले में कानपुर से झांसी रेलवे लाइन में दोहरीकरण का काम कराया जा रहा है.
  • रेलवे लाइन दोहरीकरण के लिए रेलवे ने एससीएल कंपनी को ठेका दिया है.
  • ठेका की आड़ में SCL कंपनी के ठेकेदार ने सेंगुर नदी से करोड़ों रुपये के अवैध खनन का घोटाला किया.
  • अवैद्य खनन घोटाला में एससीएल कंपनी के ठेकेदार और माइनिंग इंस्पेक्टर की मिलीभगत बताई जा रही.

वहीं जिले जिम्मेदार अधिकारी अपना पल्ला झाड़ते हुए टीम गठित कर जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

Intro:

नोट- E tv bharat एब व L U - smart से up-cnd-abedh khanan-2019-visual+byte+ptc-7205968 नाम की 1 फाइले भेजी जा चुकी है ।

एंकर-सूबे के मुखिया भले ही अपने आसरो को आये दिन खनन के मामले में हिदायत देते नजर आए लेकिन कानपुर देहात के अधिकारियों को उत्तर प्रदेश सरकार की हिदायत समझ मे नही आती अवैध खनन माफियाओं से लेकर जिम्मेदार आलाधिकारियों तक नकेल कसी जा रही है लेकिन इसके बावजूद भी खनन विभाग की मिली भगत से सेंगुर नदी में हो गया करोड़ो रूपये का अवैद्य खनन और अधिकारी रहे वेखोफ.....


Body:वी0ओ0-दरसल कानपुर देहात में कानपुर से झांसी रेलवे लाइन में दोहरीकरण का काम कराया जा रहा है रेलवे लाइन दोहरीकरण के लिए scl कम्पनी को ठेका दिया है लेकिन scl कम्पनी के ठेकेदार ने खनन स्पेक्टर से मिली भगत करके सेंगुर नदी से करोड़ो रूपये का बाजरा निकल लिया और करोड़ो रूपये का बाजरा निकल कर जंगल मे छिपा दिया जनपद में बैठे अधिकारियों को इसकी कानो कान खबर नही हुई अधिकारों की आँख में धूल झौककर scl कम्पनी के ठेकेदार व खनन स्पेक्टर ने जनपद में करोड़ो रूपये का घोटाला कर खलबली मचा दी.....


Conclusion:वी0ओ0-वही जिले जिम्मेदार अधिकारी अपना पल्ला झाड़ते हुए टीम गठित कर जांच करवा कर कार्यवाही की बात कह रहे है...अब ऐसे अहम सवाल ये उठता है जब योगी सरकार में बैठे खनन विभाग के अधिकारी ही अवैध खनन करने में लिप्त होंगे तो सूबे में अवैध खनन पर कैसे रोक लग पाएगी.....

वाईट- पंकज वर्मा ( ADM कानपुर देहात )


mob-9616567545

Date- 18-7-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.