ETV Bharat / state

कानपुर देहात: भारी बारिश ने खोली पोल, पानी-पानी हुए कॉलेज और अस्पताल - up news

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में भारी बारिश ने जिला प्रशासन की पोल खोल कर रख दी. जिले में हुई भारी बारिश से स्कूल, कॉलेज और अस्पताल में पानी भरा हुआ है.

कानपुर देहात में भारी बारिश.
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 7:30 PM IST

कानपुर देहात: लगातार बारिश ने प्रशासन की पोल खोल दी है. सरकारी स्कूल हो या फिर जिला चिकित्सालय चारों तरफ पानी भरा हुआ है. इससे यह पता चलता है कि पानी की निकासी के लिए समुचित व्यस्था नहीं की गई. सवाल उठता है कि आखिर सुबह बच्चे स्कूल पढ़ने कैसे जाएंगे.

कानपुर देहात में भारी बारिश.
  • कानपुर देहात में भारी बारिश.
  • भारी बारिश ने खोली जिला प्रशासन की पोल.
  • पानी की समुचित निकासी की व्यवस्था नहीं.
  • स्कूल, कॉलेज और अस्पताल में भरा पानी.

ये तस्वीर है कानपुर देहात के जिला चिकित्सालय की, जहां पर हो रही बारिश के चलते चारों तरफ बारिश का पानी भर गया है तो वहीं अकबरपुर क्षेत्र के कन्या जूनियर विद्यालय और बीआरसी कार्यलय भी बारिश के पानी से जलमग्न हो गया है. सवाल उठता है कि अगर समय रहते पानी के निकासी की व्यवस्था की जाती तो आज यह स्थिति पैदा नहीं होती.

सवाल यह उठता है कि आखिरकार जब सरकारी स्कूल के सामने स्कूल परिसर में ही जल भराव है तो शनिवार सुबह बच्चों को पानी के ही बीच से होकर गुजरना पड़ेगा. अगर बारिश के पहले जल निकासी की समुचित व्यवस्था होती तो स्कूल, अस्पताल, सरकारी कार्यालयों में पानी नहीं भरा होता.

कानपुर देहात: लगातार बारिश ने प्रशासन की पोल खोल दी है. सरकारी स्कूल हो या फिर जिला चिकित्सालय चारों तरफ पानी भरा हुआ है. इससे यह पता चलता है कि पानी की निकासी के लिए समुचित व्यस्था नहीं की गई. सवाल उठता है कि आखिर सुबह बच्चे स्कूल पढ़ने कैसे जाएंगे.

कानपुर देहात में भारी बारिश.
  • कानपुर देहात में भारी बारिश.
  • भारी बारिश ने खोली जिला प्रशासन की पोल.
  • पानी की समुचित निकासी की व्यवस्था नहीं.
  • स्कूल, कॉलेज और अस्पताल में भरा पानी.

ये तस्वीर है कानपुर देहात के जिला चिकित्सालय की, जहां पर हो रही बारिश के चलते चारों तरफ बारिश का पानी भर गया है तो वहीं अकबरपुर क्षेत्र के कन्या जूनियर विद्यालय और बीआरसी कार्यलय भी बारिश के पानी से जलमग्न हो गया है. सवाल उठता है कि अगर समय रहते पानी के निकासी की व्यवस्था की जाती तो आज यह स्थिति पैदा नहीं होती.

सवाल यह उठता है कि आखिरकार जब सरकारी स्कूल के सामने स्कूल परिसर में ही जल भराव है तो शनिवार सुबह बच्चों को पानी के ही बीच से होकर गुजरना पड़ेगा. अगर बारिश के पहले जल निकासी की समुचित व्यवस्था होती तो स्कूल, अस्पताल, सरकारी कार्यालयों में पानी नहीं भरा होता.

Intro:

नोट- E tv bharat एब से up-cnd-baris-2019-visual+w t-7205968-- 1 फाइले भेजी जा चुकी

एंकर- कानपुर देहात में हो रही लगातार बारिश ने प्रशासन की पोल खोल दी है सरकारी स्कूल हो या जिला चिकित्सालय चारो तरफ हो गया है जलमग्न आखिरकार कल सुबह कैसे जायेगे स्कूल में पढ़ने बच्चे सरकारी स्कूल के सामने डाबा डाब भरा पानी चारो तरह पानी पानी ....




Body:वी0ओ0- ये तस्बीर है कानपुर देहात के जिला चिकित्सालय की जहा पर हो रही बारिश के चलते चारो तरफ बरसाती पानी भर गया है तो वही और अकबरपुर क्षेत्र के कन्या जूनियर विद्यालय व BRC कार्यलय भी बरसात के पानी से जल मगन हो गया है अगर समय रहते की जाती पानी की निकासी की वेवस्था तो आज बरसाती पानी का भराव न होता...


Conclusion:वी0ओ0- अब अहम सवाल ये उठता है कि आखिरकार जब सरकारी स्कूल के सामने स्कूल परिसर में ही जल भराव है तो कल की सुबह बच्चों को पानी के ही बीच से होकर गुजरना पड़ेगा अगर बारिस के पहले ही जिले का प्रशासन कर लेता जल निकासी की वेवस्था तो आज सरकारी अस्पताल हो या कार्यलय , स्कूलो के सामने जल भराव न होता....


up-cnd-baris-2019-visual+w t-7205968


mob-9616567545

Date- 19-7-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.