कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल चुका है. गर्मी से परेशान लोगों ने बारिश के चलते जहां राहत की सांस ली तो वहीं बीते तीन दिनों से हुई भारी बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. बारिश के चलते आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कानपुर देहात जिले में मूसलाधार बारिश के चलते एक कच्चे मकान की दीवार गिर गई. हादसे में आधा दर्जन बच्चे बुरी तरह घायल हो गए. वहीं कानपुर जिले के घाटमपुर तहसील क्षेत्र में भारी बारिश के चलते अलग-अलग कस्बों में जलभराव हो गया है. इससे आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस समय जोरदार बारिश हो रही है. बारिश के चलते भीषण गर्मी से परेशान लोगों व किसानों ने राहत की सांस ली है. हालांकि कई जिलों में बारिश आफत का सबब बन गई है. कानपुर देहात जिले के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के कहिंजरी गांव में मूसलाधार बारिश के चलते एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई. इस दौरान चपेट में आने से आधा दर्जन बच्चे मलबे के नीचे दब गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मलबा हटाकर दबे हुए बच्चों को बाहर निकाला.
ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस व 108 एंबुलेंस को दी, जिनकी सहायता से घायल बच्चों को आनन-फानन में उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के एक शिक्षक उस कच्चे मकान में बच्चों को कोचिंग पढ़ाया करते हैं. रोज की तरह ही आज भी वह कोचिंग पढ़ा रहे थे. उसी दौरान मकान की दीवार गिर पड़ी और 6 बच्चे उसके नीचे दब गए. ग्रामीणों ने बताया कि मलबे से बच्चों को निकाला जा चुका है. सभी का उपचार अस्पताल में चल रहा है.
वहीं दूसरी तरफ कानपुर जिले में बीते 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने घाटमपुर तहसील के कई कस्बों को टापू में तब्दील कर दिया है. यहां आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के चलते लोगों के घरों, दुकानों व शॉपिंग मॉल में पानी भर गया है. गृहस्थी व दुकानदारों का दुकान में रखा सामान पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. अशोक नगर दक्षिणी और कुष्मांडा नगर की तस्वीरें नगर पालिका के कार्यों की पोल खोल रही हैं. पानी की निकासी न होने के चलते कई घर जलमग्न हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें:- यात्रीगण कृपया ध्यान दें : बारिश के कारण हावड़ा से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, कुछ की टाइमिंग में बदलाव
शुक्रवार को आक्रोशित क्षेत्र वासियों ने जलभराव की समस्या के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया. उन्होंने बताया कि सन 1994 से लेकर अभी तक जितनी बार भी नगर पालिका का चुनाव हुआ है, उसमें जलभराव की समस्या का मुद्दा हर बार उठाया गया है. इसके बावजूद किसी भी अधिकारी ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया. बारिश होने पर यहां कस्बे में लोगों के घरों में पानी भर जाता है. जलभराव होने से पानी के साथ घर में गंदगी भी आ जाती है. जलभराव के चलते इस बार घाटमपुर के लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है.
घाटमपुर एसडीएम अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भारी बारिश के चलते कस्बा क्षेत्र की तरफ ढलान होने के कारण लोगों के घरों में पानी भर गया है. पुलिस, प्रशासन व नगर पालिका कर्मचारी रात से ही रेल पटरी की तरफ जो भी प्वाइंट बंद हैं, उनको खोलने में लगे हुए हैं. प्वाइंट खुलने से पानी बाहर निकलना शुरू हो गया है. वहीं मौके पर पहुंचे विधायक उपेंद्र पासवान ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और समस्या का जल्द ही निवारण कराने का आश्वासन दिया.