कानपुर देहात : कानपुर नगर के बहुचर्चित बिकरू कांड में आरोपी बनाई गई खुशी दुबे के मामले में कानपुर देहात न्यायालय ने 19 जनवरी की तारीख सुनवाई के लिए मुकर्रर की है. बिकरू कांड मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में खुशी दुबे को आरोपी बनाया है. खुशी को बुधवार को माती स्थित एंटी डकैती कोर्ट में पेश किया गया. उसे कड़ी सुरक्षा के बीच बाराबंकी से कानपुर देहात लाया गया. खुशी के अधिवक्ता ने उसके नाबालिग होने का न्यायालय में हवाला देकर बाल न्यायालय में सुनवाई कराने का पत्र दिया था. इसी के चलते बिकरू कांड मामले में कानपुर देहात न्यायालय में सुनवाई चल रही है.
खुशी दुबे के वकील शिवकांत दीक्षित ने बताया कि अगली तारीख इस मामले में बाल न्यायालय में होगी. खुशी पर वह सभी धाराएं लगाई गई हैं, जो कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों पर लगाई गई थी.
क्या है पूरा मामला
जनपद कानपुर नगर के चौबेपुर थाना अंतर्गत बिकरू गांव में दबिश देने गई पुलिस पर कुख्यात अपराधी विकास दुबे ने अपने साथियों के साथ मिलकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थी, जिसके चलते सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इसके बाद यूपी पुलिस व एसटीएफ ने एक्शन मोड में आते हुए विकास दुबे समेत उसके कई साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया था तो वहीं उसके सहयोगी व करीबियों पर भी पुलिस की गाज गिरी थी. इसी के चलते अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे को भी पुलिस द्वारा बिकरू कांड मामले में आरोपी बनाया गया है, जिसकी सुनवाई कानपुर देहात न्यायालय में चल रही है.
जनपद कानपुर देहात की किशोर न्याय बोर्ड ने जांच के बाद खुशी को नाबालिग घोषित कर दिया था और उसका मनोवैज्ञानिक परीक्षण भी कराया था. मनोवैज्ञानिक परीक्षण के दौरान खुशी दुबे की मानसिक स्थिति उच्च स्तर की पाई गई थी.