ETV Bharat / state

बिकरु कांड: आज पेश नहीं हुए आरोपी, 27 अगस्त की तारीख मुकर्रर - कानपुर देहात समाचार

बिकरु कांड (bikru scandal case) मामले की सुनवाई के लिए जेल में निरुद्ध आरोपी कोर्ट में मंगलवार को पेश नहीं किए गए. लिहाजा, अगली सुनवाई की तारीख 27 अगस्त मुकर्रर की गई है.

27 अगस्त को बिकरु काण्ड की सुनवाई
27 अगस्त को बिकरु काण्ड की सुनवाई
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 7:26 PM IST

कानपुर देहात: बहुचर्चित बिकरु कांड मामले (bikru scandal case) में अगली सुनवाई की तारीख कोर्ट ने मुकर्रर कर दी है. अब 27 अगस्त को कानपुर देहात जनपद न्यायालय में सुनवाई होगी. इससे पूर्व ये सुनवाई सोमवार को होनी थी, लेकिन अवकाश के चलते कोर्ट बंद था. लिहाजा, मंगलवार को एंटी डकैती स्पेशल कोर्ट (Anti Robbery Special Court) में सुनवाई हुई. आपको बता दें कि जिला कारागार में निरुद्ध कांड के आरोपियों की पेशी आज नहीं हो सकी. लिहाजा, अगली पेशी की तारीख 27 अगस्त की तय हुई है.

एक साल पूर्व 2/3 जुलाई 2020 की आधी रात बिकरू गांव (Bikru kand) में गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas dubey) और उसके गुर्गों ने डीएसपी, एसओ समेत 8 पुलिस कर्मियों पर गोलियों की बौछार कर हत्या (Murder of policemen) कर दी थी. हालांकि, मुठभेड़ का मुख्य आरोपी विकास दुबे मुठभेड़ में मारा गया. विकास को लेकर यूपी एसटीएफ मध्य प्रदेश के उज्जैन से कानपुर लौट रही थी. इसी दौरान यूपी एसटीएफ की गाड़ी कानपुर शहर से बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. घटना में गैंगस्टर विकास दुबे समेत कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. पुलिस के मुताबिक, विकास ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर गोलियां चलाईं, जवाबी कार्रवाई में विकास दुबे मारा गया.

कानपुर देहात जनपद न्यायालय
कानपुर देहात जनपद न्यायालय

इसके बाद पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर विकास दुबे समेत छह बदमाशों को अलग-अलग एनकाउंटर (Vikas Dubey Encounter) में ढेर कर दिया था. उसके बाद से बिकरु गांव प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में सुर्खियों में रहा. बहरहाल, विकास दुबे के खात्मे के बाद अब पुलिस प्रशासन की नजर है कि कहीं विकास के रिश्तेदार या साथियों का फिर से दबाव लोगों पर न बनने लगे. इस जघन्य हत्याकांड में आरोपियों को पनाह देने वालों से लेकर विकास दुबे के जुर्म में साथी रहे शागिर्द आज सलाखों के पीछे सजा काट रहे हैं, जिसकी सुनवाई जनपद कानपुर देहात के न्यायालय एंटी डकैती स्पेशल कोर्ट में चल रही है.

इसे भी पढ़ें-बिकरू पंचायत चुनाव: विकास दुबे की कहानी का अंत, अब नए 'विकास' की उम्मीद

कानपुर देहात न्यायालय के एडीजीसी राजू पोरवाल ने बताया कि आज बिकरु कांड मामले की न्यायालय में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान जेल में बंद आरोपी पेश नहीं किए गए. जिस कारण अगली सुनवाई की तारीख 27 अगस्त मुकर्रर की है.

कानपुर देहात: बहुचर्चित बिकरु कांड मामले (bikru scandal case) में अगली सुनवाई की तारीख कोर्ट ने मुकर्रर कर दी है. अब 27 अगस्त को कानपुर देहात जनपद न्यायालय में सुनवाई होगी. इससे पूर्व ये सुनवाई सोमवार को होनी थी, लेकिन अवकाश के चलते कोर्ट बंद था. लिहाजा, मंगलवार को एंटी डकैती स्पेशल कोर्ट (Anti Robbery Special Court) में सुनवाई हुई. आपको बता दें कि जिला कारागार में निरुद्ध कांड के आरोपियों की पेशी आज नहीं हो सकी. लिहाजा, अगली पेशी की तारीख 27 अगस्त की तय हुई है.

एक साल पूर्व 2/3 जुलाई 2020 की आधी रात बिकरू गांव (Bikru kand) में गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas dubey) और उसके गुर्गों ने डीएसपी, एसओ समेत 8 पुलिस कर्मियों पर गोलियों की बौछार कर हत्या (Murder of policemen) कर दी थी. हालांकि, मुठभेड़ का मुख्य आरोपी विकास दुबे मुठभेड़ में मारा गया. विकास को लेकर यूपी एसटीएफ मध्य प्रदेश के उज्जैन से कानपुर लौट रही थी. इसी दौरान यूपी एसटीएफ की गाड़ी कानपुर शहर से बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. घटना में गैंगस्टर विकास दुबे समेत कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. पुलिस के मुताबिक, विकास ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर गोलियां चलाईं, जवाबी कार्रवाई में विकास दुबे मारा गया.

कानपुर देहात जनपद न्यायालय
कानपुर देहात जनपद न्यायालय

इसके बाद पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर विकास दुबे समेत छह बदमाशों को अलग-अलग एनकाउंटर (Vikas Dubey Encounter) में ढेर कर दिया था. उसके बाद से बिकरु गांव प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में सुर्खियों में रहा. बहरहाल, विकास दुबे के खात्मे के बाद अब पुलिस प्रशासन की नजर है कि कहीं विकास के रिश्तेदार या साथियों का फिर से दबाव लोगों पर न बनने लगे. इस जघन्य हत्याकांड में आरोपियों को पनाह देने वालों से लेकर विकास दुबे के जुर्म में साथी रहे शागिर्द आज सलाखों के पीछे सजा काट रहे हैं, जिसकी सुनवाई जनपद कानपुर देहात के न्यायालय एंटी डकैती स्पेशल कोर्ट में चल रही है.

इसे भी पढ़ें-बिकरू पंचायत चुनाव: विकास दुबे की कहानी का अंत, अब नए 'विकास' की उम्मीद

कानपुर देहात न्यायालय के एडीजीसी राजू पोरवाल ने बताया कि आज बिकरु कांड मामले की न्यायालय में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान जेल में बंद आरोपी पेश नहीं किए गए. जिस कारण अगली सुनवाई की तारीख 27 अगस्त मुकर्रर की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.