कानपुर देहात: जनपद में दबंग शोहदों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आलम यह है कि घर से कोचिंग के लिए निकली छात्राओं के साथ मनचलों द्वारा छेड़छाड़ की जा रही हैं, जिससे परेशान होकर युवतियां पुलिस थाने में जाकर मदद की गुहार लगा रही है. कुछ ऐसा ही मामला रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक छात्रा का आरोप है कि पिछले चार महीनों से एक युवक द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए शादी के लिए दबाव बनाया जा रहा है. छात्रा ने पुलिस से युवक के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है.
रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र की एक छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसे लालपुर माती का रहने वाला एक युवक कोचिंग जाते समय पिछले चार महीनों से छेड़छाड़ करते हुए शादी के लिए दबाव बना रहा है. इतना ही नहीं घर के सामने जान दे देने और अपहरण करने की धमकी दे रहा है. छात्रा की शिकायत पर पुलिस युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगरः घुड़चढ़ी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में दूूल्हे के बहनोई की मौत, भांजा घायल
वहीं, रसूलाबाद कोतवाली के कोतवाल प्रमोद शुक्ला ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप