कानपुर देहातः चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस ने अब भारत में भी अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. विदेशों से आने वाले लोगों की चिकित्सीय जांच की जा रही है. इसके चलते जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी और जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है.
जनपद से दूसरे मुल्कों में काम करने गए युवकों ने कोरोना वायरस के डर से अब घर वापसी शुरू कर दी है. इसके लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. वहीं चीन की एक कंपनी में काम करने वाले श्मशाद आलम वापस जिले में लौट आए हैं, लेकिन जिला प्रशासन को इसकी भनक लगी तो युवक मेडिकल जांच के डर से लापता चल रहा है. परिजनों ने बताया कि अभी तक उसका मेडिकल परीक्षण नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़ें- कानपुर में कुल्हाड़ी मारकर ली थी जान, क्राइम ब्रांच ने दिल्ली में किया गिरफ्तार
वहीं कानपुर देहात के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग पूर्णतः मुस्तैद है. गैर मुल्कों से आने वाले सभी लोगों पर नजर बनाए हुए हैं और कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक चिकित्सकीय टीम का गठन किया गया. उन्होंने बताया कि चार लोगों के विदेशों से आ जाने की सूचना है.