ETV Bharat / state

पति समेत चार लोगों पर देर शाम हत्या की रिपोर्ट दर्ज - रसूलाबाद भैंसाय गांव

यूपी के जनपद कानपुर देहात में बृहस्पतिवार देर शाम पति समेत चार लोगों पर पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है. 11 अप्रैल की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों के चलते विवाहिता की मौत हो गई थी. इसमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था. पीड़ित पिता के मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत करने के बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

रसूलाबाद कोतवाली
रसूलाबाद कोतवाली
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 10:15 PM IST

कानपुर देहात : जनपद के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के अजनपुर खुर्द बसगढ़ गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने पति समेत चार लोगों पर हत्या व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. मामले की जांच तेजी से की जा रही है.

यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी ने बांटी शराब, वीडियो वायरल

ससुराल पक्ष पर पिता ने लगाया आरोप

रसूलाबाद भैंसाय गांव के ब्रजकिशोर बाथम ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी अनामिका की शादी तीन मार्च 2014 को रसूलाबाद के अजनपुर खुर्द बसगढ़ निवासी अशोक से की थी. शादी के बाद पति, सास राधा, ससुर रज्जनलाल, देवर निराकार रुपये की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे. आरोप है कि मांग पूरी न होने पर 11 अप्रैल की सुबह बेटी की हत्या कर दी गई.

यह भी पढ़ें : ईटीवी भारत की खबर का असर: बीजेपी प्रत्याशी समेत 25 पर केस दर्ज

बेटी के गले में बने थे रस्सी के निशान

इसकी जानकारी पड़ोसियों ने फोन पर दी. मौके पर पहुंचे तो देखा कि बेटी के गले में रस्सी के निशान बने हुए थे. इसमें मृतका के पीड़ित पिता ने मुख्यमंत्री को पोर्टल पर शिकायत की और ससुरालीजनों पर कार्रवाई की मांग की थी.

वहीं, रसूलाबाद प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि पति समेत चार लोगों पर हत्या सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है. इस पूरे मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के मौत का कारण स्पष्ट नही है. इसे देखते हुए जांच के लिए बिसरा विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है. पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कानपुर देहात : जनपद के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के अजनपुर खुर्द बसगढ़ गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने पति समेत चार लोगों पर हत्या व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. मामले की जांच तेजी से की जा रही है.

यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी ने बांटी शराब, वीडियो वायरल

ससुराल पक्ष पर पिता ने लगाया आरोप

रसूलाबाद भैंसाय गांव के ब्रजकिशोर बाथम ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी अनामिका की शादी तीन मार्च 2014 को रसूलाबाद के अजनपुर खुर्द बसगढ़ निवासी अशोक से की थी. शादी के बाद पति, सास राधा, ससुर रज्जनलाल, देवर निराकार रुपये की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे. आरोप है कि मांग पूरी न होने पर 11 अप्रैल की सुबह बेटी की हत्या कर दी गई.

यह भी पढ़ें : ईटीवी भारत की खबर का असर: बीजेपी प्रत्याशी समेत 25 पर केस दर्ज

बेटी के गले में बने थे रस्सी के निशान

इसकी जानकारी पड़ोसियों ने फोन पर दी. मौके पर पहुंचे तो देखा कि बेटी के गले में रस्सी के निशान बने हुए थे. इसमें मृतका के पीड़ित पिता ने मुख्यमंत्री को पोर्टल पर शिकायत की और ससुरालीजनों पर कार्रवाई की मांग की थी.

वहीं, रसूलाबाद प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि पति समेत चार लोगों पर हत्या सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है. इस पूरे मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के मौत का कारण स्पष्ट नही है. इसे देखते हुए जांच के लिए बिसरा विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है. पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.