कानपुर देहातः कस्बे के हाईवे पर हुए हादसे में एक कार पानी के टैंकर में जा घुसी. इससे कार सवार चार लोगों की मौत हो गई.
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत नेशनल हाईवे का है. यहां एक कार टैंकर से जा टकराई. हादसे के बाद जुटे ग्रामीणों ने घायलों को क्षतिग्रस्त कार से निकाला. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. दो लोगों की मौके पर, एक की रास्ते में और एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. मृतकों के नाम राजू पोरवाल, पुत्र मयंक पोरवाल, कार चालक अजहर अली और अरविन्द हैं. सभी कानपुर जा रहे थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप