कानपुर देहात : बेतुके बयानों से चर्चाओं में रहने वाले पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी का एक और विवादित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. माडौली कांड में भी पूर्व सांसद विवादित बयान देकर सुर्खियों में आए थे. एक बार फिर पूर्व सांसद चर्चा में आ गए हैं. वह साधन सहकारी समिति के चुनाव में अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट कराने को लेकर सचिव को गालियां देते सुनाई दे रहे हैं. हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि ईटीवी भारत की टीम नहीं करती है.
कानपुर देहात में पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी अपने बयानों को लेकर पूरे जिले में ही नहीं प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. इस बार उनका एक ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति व पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी मैथा समिति के सचिव से उनके प्रत्याशी के पक्ष में वोट का इंतजाम कराने की बात कर रहे हैं. इसे लेकर सचिव ने अनभिज्ञता जताई तो पूर्व सांसद की जुबान फिसल गई.
वह गालियां देने लगे. 5 मिनट की बातचीत के अंत में सचिव ने भी पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी को गालियां दे डाली. पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने अपनी सफाई में मीडिया काे बताया कि जिस सचिव से उनकी फोन पर बातचीत हुई थी. वह शराब के नशे में थे. वह अनाप-शनाप बातें कह रहे थे, उसने भी मुझे गाली दी. समिति में बहुत अनियमितताएं हैं. पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. समय से 5 मिनट पहले पहुंचने के बाद भी और प्रत्याशी का नामांकन पत्र नहीं लिया गया. इसकी भी जांच कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें : कानपुर देहात पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत बोले, बुलडोजर का इस्तेमाल सड़क बनाने में हो, गरीब की झोपड़ी गिराने में नहीं