कानपुर देहात: जिले में महिलाओं के प्रति अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश सरकार की तरफ से जिले के अधिकारियों को लगातार अपराधियों और मनचलों पर सख्ती करते हुए उन पर नकेल कसने की हिदायत दी जा रही है. इस बीच गुरुवार को शिवली कोतवाली में छेड़छाड़ के मामले में गांव के पांच दबंगों पर मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें पूरा मामला
जनपद कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र में गांव के पांच दबंगों पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता ने बताया की गांव के पांच दबंग उसे लगातार परेशान करते हैं. पीड़िता ने बताया कि अरविंद, राज बहादुर, विजय बहादुर, सुधीर और धर्मपाल उसके घर पर आए और छेड़छाड़ करने लगे. विरोध करने पर दबंगों ने उसके साथ मारपीट की और धमका कर चले गए.
पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच कर कार्रवाई की जाएगी. गांव में पुलिस टीम को भेजा गया तो पता चला कि आरोपी गांव से फरार हो गए हैं. बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस को उनके अड्डों पर दबिश के लिए आदेशित कर दिया गया है.
केशव कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक