कानपुर देहात: जिले में एक बार फिर से खाकी शर्मसार हुई है. इस बार आगरा में तैनात यूपी पुलिस के सिपाही पर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोप है. वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया और जांच की जा रही है.
क्या है पूरा मामला
मामला कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र का है, जहां आगरा में तैनात एक सिपाही यहां आता है. आरोप है कि सिपाही ने नशे की हालत में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
बेटी की चीख पुकार सुनकर मौके पर परिजन पहुंचे और आरोपी सिपाही को पकड़ लिया. इसकी सूचना तत्काल डायल 112 पर दी गई, जिसके बाद सिपाही को हिरासत में ले लिया गया.
इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक का साफ तौर से कहना है कि सुनने को मिला है कि छात्रा और सिपाही की पहले से बात हुआ करती थी, लेकिन मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- कानपुर देहात: बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को दी गई डायल 112 की जानकारी