ETV Bharat / state

कार नहीं मिलने पर तोड़ी शादी, पांच पर दर्ज FIR - दहेज मामला

यूपी के कानपुर देहात में शादी से पहले दहेज में कार न मिलने पर वर पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया. रिश्ता टूटने के बाद पीड़ित पक्ष ने दूल्हे और उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

नहीं आई बारात.
नहीं आई बारात.
author img

By

Published : May 16, 2021, 9:15 AM IST

कानपुर देहात: जिले में एक बार फिर दहेज को लेकर एक बेटी का रिश्ता टूटा है. सदियों से चली आ रही दहेज प्रथा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला डेरापुर थाना क्षेत्र का है. शनिवार को दहेज लोभियों ने कार नहीं मिलने पर शादी से इनकार कर दिया. पीड़ित पिता ने थाने में वर समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

शनिवार को थी शादी
मामला कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र का है. गुरियापुर गांव के जगतपाल सिंह की बेटी राधा की शादी कन्नौज के खरगपुर के रहने वाले अच्युत सिंह से तय हुई थी. शनिवार को दोनों की शादी की होने वाली थी. वधू पक्ष के लोगों ने सारी तैयारी कर ली थी. मंगलमय धुनों से घर गूंज रहा था. हर तरफ खुशी का माहौल था.

इसी बीच देर शाम वर पक्ष के लोग फोन करते हैं और अचानक से कार की डिमांड करने लगे. वर-पक्ष ने कहा कि दहेज में कार नहीं देने पर वह बारात लेकर नहीं आएंगे. इसके बाद वधू के पिता ने दूल्हे सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर दहेज प्रथा के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर देहात: जिले में एक बार फिर दहेज को लेकर एक बेटी का रिश्ता टूटा है. सदियों से चली आ रही दहेज प्रथा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला डेरापुर थाना क्षेत्र का है. शनिवार को दहेज लोभियों ने कार नहीं मिलने पर शादी से इनकार कर दिया. पीड़ित पिता ने थाने में वर समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

शनिवार को थी शादी
मामला कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र का है. गुरियापुर गांव के जगतपाल सिंह की बेटी राधा की शादी कन्नौज के खरगपुर के रहने वाले अच्युत सिंह से तय हुई थी. शनिवार को दोनों की शादी की होने वाली थी. वधू पक्ष के लोगों ने सारी तैयारी कर ली थी. मंगलमय धुनों से घर गूंज रहा था. हर तरफ खुशी का माहौल था.

इसी बीच देर शाम वर पक्ष के लोग फोन करते हैं और अचानक से कार की डिमांड करने लगे. वर-पक्ष ने कहा कि दहेज में कार नहीं देने पर वह बारात लेकर नहीं आएंगे. इसके बाद वधू के पिता ने दूल्हे सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर दहेज प्रथा के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.