ETV Bharat / state

इस मंदिर में 29 सालों से 24 घण्टे चल रहा रामायण पाठ, 365 दिन जलती है 'अखंड ज्योति' - यूपी ताजा समाचार

कानपुर देहात में 400 वर्ष पुराना एक ऐसा धाम है, जहां पिछले 29 सालों से 24 घण्टे अखण्ड रामायण का पाठ निरंतर चल रहा है. इस मंदिर में साल के 365 दिन अखंड ज्योति जलती रहती है. मान्यता है कि यहां भक्तों की मांगी हुई सारी मुरादें पूरी होती हैं. आइए जानते है इस खास मंदिर के बारे में.

etv bharat
इस मंदिर में 24 घंटे चलता है रामायण पाठ.
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 5:17 AM IST

कानपुर देहात: आप ने भारत में अनेकों चमत्कारिक धर्म स्थल और अलौकिक स्थान देखे होंगे. ऐसा ही एक अनोखा देव स्थल यूपी के कानपुर देहात में भी मौजूद है, जो 400 वर्ष पुराना है. एक ऐसा धाम जहां पर 24 घण्टे होता है, भगवान श्रीराम का गुणगान, जहां पिछले 29 सालों से अखण्ड रामायण का पाठ निरंतर चल रहा है.

बाला जी मंदिर में 365 दिन जलती है अखंड ज्योति.

पूरी होती है भक्तों की मुरादें
जिले में आस्था और श्रद्धा की तस्वीर देखने को मिलती है. भक्तों का कहना है कि यहां राम भक्त हनुमान ने अनेकों चमत्कार किए हैं, जिसको लेकर जनपद कानपुर देहात के काशीपुर गांव का काशीपुर धाम, सिद्धपीठ बाला जी धाम के नाम से जाना जाता है. श्रद्धालुओं की मानें तो यहां सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है. बाला जी धाम में हजारों भक्त खाली हाथ आते हैं और झोली भरकर जाते हैं.

29 सालों से लगातार चल रहा अखण्ड रामायण
कानपुर देहात के रूरा कस्बे से 15 किलोमीटर दूर बसे शिवली रोड पर काशीपुर गांव स्थित है. इस गांव की विशेषताओं की बात करें तो यहां पर 400 वर्ष पुराना एक मंदिर मौजूद है, जो कि बाला जी धाम के नाम से जाना जाता है. मंदिर में 24 घण्टे सिर्फ भगवान श्री राम का गुणगान होता है. पिछले 29 सालों से यहां लगातार अखण्ड रामायण का पाठ चलता आ रहा है. साल के 365 दिन यहां रामायण की चौपाइयां गुंजन करती रहती हैं.

गांव में नहीं आई कोई भी आपदा
भक्तों की मानें तो काशी बाला जी धाम में बाला जी हमेशा उपस्थित रहते हैं, जिससे यहां अनेकों चमत्कार हुए हैं. इस गांव में आज तक कोई भी आपदा नहीं आई. श्रद्धालुओं का कहना है कि जब भी कोई विपदा पड़ी तो बाला जी भगवान ने उसे अपने ऊपर ले लिया.

365 दिन जलती है अखण्ड ज्योति
स्थानीय श्रृद्धालु शिव शंकर बताते हैं कि बाला जी धाम में पिछले 29 सालों से लगातार अखण्ड रामायण पाठ हो रहा है और यहां 24 घण्टे जलने वाली एक अखण्ड ज्योति है. इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि यह मंदिर बिना किसी कमेटी या संगठन के चल रहा है. यहां भक्तों का जमावड़ा पूरे साल लगा रहता है.

मंदिर की मान्यताएं
स्थानीय श्रद्धालु हरपाल सिंह बताते हैं कि एक बार मौसम बहुत खराब था और बिजली कड़क रही थी. कुछ मुसाफिर बाला जी धाम के निकट छिप गए. आसमान में बिजली कड़की और मुसाफिरों पर ही जा गिरी, लेकिन बाला धाम में जो भगवान हनुमान जी की प्रतिमा थी, उनका गदा मुसाफिरों के सर के ऊपर हवा में आ गया और सब बिल्कुल सुरक्षित बच गए. बताया जाता है कि मंदिर में बना विशाल कुंड बहुत ही गहरा है. एक बार गांव के कई बच्चे कुंड में नाव से सवारी कर रहे थे और अचानक नाव पलट गई, लेकिन किसी बच्चे को कुछ भी नहीं हुआ.

24 घंटे गूंजता है 'श्रीराम का जयकारा और सीताराम का नाम'
काशीपुर गांव के निवासी प्रवीण सिंह ने बताया कि इस मंदिर में 29 सालों से लगातार अखण्ड ज्योति जल रही है और अखण्ड रामायण का पाठ भी चल रहा है. मंदिर में दर्शन करने के लिए दूर-दूर से लोग आते रहते हैं. यहां पर बाला जी महाराज के कई चमत्कार देखने को मिले हैं. आज से 29 साल पहले चन्दनदास जी महाराज ने इस मन्दिर में अखण्ड रामायण चालू किया था, जो निरंतर चला आ रहा है. इस मंदिर में 24 घण्टे जय श्रीराम का जयकारा और सीताराम का नाम गूंजता रहता है.

कानपुर देहात: आप ने भारत में अनेकों चमत्कारिक धर्म स्थल और अलौकिक स्थान देखे होंगे. ऐसा ही एक अनोखा देव स्थल यूपी के कानपुर देहात में भी मौजूद है, जो 400 वर्ष पुराना है. एक ऐसा धाम जहां पर 24 घण्टे होता है, भगवान श्रीराम का गुणगान, जहां पिछले 29 सालों से अखण्ड रामायण का पाठ निरंतर चल रहा है.

बाला जी मंदिर में 365 दिन जलती है अखंड ज्योति.

पूरी होती है भक्तों की मुरादें
जिले में आस्था और श्रद्धा की तस्वीर देखने को मिलती है. भक्तों का कहना है कि यहां राम भक्त हनुमान ने अनेकों चमत्कार किए हैं, जिसको लेकर जनपद कानपुर देहात के काशीपुर गांव का काशीपुर धाम, सिद्धपीठ बाला जी धाम के नाम से जाना जाता है. श्रद्धालुओं की मानें तो यहां सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है. बाला जी धाम में हजारों भक्त खाली हाथ आते हैं और झोली भरकर जाते हैं.

29 सालों से लगातार चल रहा अखण्ड रामायण
कानपुर देहात के रूरा कस्बे से 15 किलोमीटर दूर बसे शिवली रोड पर काशीपुर गांव स्थित है. इस गांव की विशेषताओं की बात करें तो यहां पर 400 वर्ष पुराना एक मंदिर मौजूद है, जो कि बाला जी धाम के नाम से जाना जाता है. मंदिर में 24 घण्टे सिर्फ भगवान श्री राम का गुणगान होता है. पिछले 29 सालों से यहां लगातार अखण्ड रामायण का पाठ चलता आ रहा है. साल के 365 दिन यहां रामायण की चौपाइयां गुंजन करती रहती हैं.

गांव में नहीं आई कोई भी आपदा
भक्तों की मानें तो काशी बाला जी धाम में बाला जी हमेशा उपस्थित रहते हैं, जिससे यहां अनेकों चमत्कार हुए हैं. इस गांव में आज तक कोई भी आपदा नहीं आई. श्रद्धालुओं का कहना है कि जब भी कोई विपदा पड़ी तो बाला जी भगवान ने उसे अपने ऊपर ले लिया.

365 दिन जलती है अखण्ड ज्योति
स्थानीय श्रृद्धालु शिव शंकर बताते हैं कि बाला जी धाम में पिछले 29 सालों से लगातार अखण्ड रामायण पाठ हो रहा है और यहां 24 घण्टे जलने वाली एक अखण्ड ज्योति है. इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि यह मंदिर बिना किसी कमेटी या संगठन के चल रहा है. यहां भक्तों का जमावड़ा पूरे साल लगा रहता है.

मंदिर की मान्यताएं
स्थानीय श्रद्धालु हरपाल सिंह बताते हैं कि एक बार मौसम बहुत खराब था और बिजली कड़क रही थी. कुछ मुसाफिर बाला जी धाम के निकट छिप गए. आसमान में बिजली कड़की और मुसाफिरों पर ही जा गिरी, लेकिन बाला धाम में जो भगवान हनुमान जी की प्रतिमा थी, उनका गदा मुसाफिरों के सर के ऊपर हवा में आ गया और सब बिल्कुल सुरक्षित बच गए. बताया जाता है कि मंदिर में बना विशाल कुंड बहुत ही गहरा है. एक बार गांव के कई बच्चे कुंड में नाव से सवारी कर रहे थे और अचानक नाव पलट गई, लेकिन किसी बच्चे को कुछ भी नहीं हुआ.

24 घंटे गूंजता है 'श्रीराम का जयकारा और सीताराम का नाम'
काशीपुर गांव के निवासी प्रवीण सिंह ने बताया कि इस मंदिर में 29 सालों से लगातार अखण्ड ज्योति जल रही है और अखण्ड रामायण का पाठ भी चल रहा है. मंदिर में दर्शन करने के लिए दूर-दूर से लोग आते रहते हैं. यहां पर बाला जी महाराज के कई चमत्कार देखने को मिले हैं. आज से 29 साल पहले चन्दनदास जी महाराज ने इस मन्दिर में अखण्ड रामायण चालू किया था, जो निरंतर चला आ रहा है. इस मंदिर में 24 घण्टे जय श्रीराम का जयकारा और सीताराम का नाम गूंजता रहता है.

Intro:नोट_यहा खबर sarveshwar pathak सर के आदेशानुसार भेजी जा रही है।

एंकर_भारत देहात में भले देखे हो आप ने अनेको धाम..पर उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में मौजूद है..400 वर्ष पुराना मंदिर काशीपुर धाम जहा पर 24 घण्टे होता है..भगवान श्री०राम का गुणगान..जहा पर 29 सालों से नही बंद हुई अखण्ड रामायण..आस्था और श्रद्धा की ऐसी तस्बीर की..यहा पर राम भक्त हनुमान ने किए है..अनेको चमत्कार.. जिसको लेकर जनपद कानपुर देहात के काशीपुर गांव का काशीपुर धाम सिद्धपीठ बाला जी धाम के नाम से जाना जाता है..सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है..हजारों भक्त आते है खाली पर इस बाला जी धाम से झोलिया भरकर जाते है..एक बार जो भक्त आता..मन्नते मुरादे पूरी होने पर बार बार करता है रुख काशीपुर के बाला जी धाम का....देखे etv भारत पर कानपुर देहात से ये स्पेशल रिपोर्ट..


Body:वी0ओ0_कहते है जहाँ होता है भगवान श्री राम व लक्ष्मण सीता मईया का निवास..वहा साक्षात अनेको चमत्कार करते है..महा बाली हनुमान..कानपुर देहात के रूरा कस्बे से 15 किलोमीटर दूर बसे शिवली रोड पर स्थित है काशीपुर गांव जो बिघड़ो में आता है..अगर इस गांव की विशेषताओं की बात करे तो यहा पर मौजूद है..एक ऐसा मंदिर जो 400 वर्ष पुराना है जोकि बाला जी धाम के नाम से जाना जाता है...जहा पर 24 घण्टे होता है सिर्फ भगवान श्री राम का गुणगान और 29 सालों से साल के 365 दिन लगता तार चलती चली आ रही है अखण्ड रामायण जोकि आज तक बंद नही हुई..भक्तो की माने तो इस काशीपुर के काशी बाला जी धाम में सातक्षात करते है बाला जी वाश.. जिसके चलते हुए है अनेको चमत्कार और गांव में आज कोई भी आपदा नही आई..जब भी कोई बिपदा पड़ी तो बाला जी भगवान ने अपने ऊपर लेलिया और सदियों से यहा के लोगो के कष्टों को निवारण करते चले आ रहे है...भक्तो की माने तो 29 सालों से लगातार अखण्ड रामायण चलती चली आ रही है..24 घण्टे अखण्ड ज्योत जलती रहती है..और सबसे बड़ी बात यहे है की बिना किसी कमेटी के इस बाला जी धाम में सारे काम हुआ करते है..और भक्तो का लम्बा ताता लगा रहता है...बताते है की एक बार मौसम बहुत खराब था और जोरो की बिजली कड़क रही थी..और कुछ मुसाफिर बाला जी धाम के निकट छिप गए और आसमान में बिजली बहुत तेज कड़की और मुसाफिरों पर ही जा गिरी लेकिन बाला धाम में जो भगवान हनुमानजी की प्रतिमा थी उनका गदा मुसाफिरों के सर के ऊपर हवा में आ गया और किसी को कुछ भी नही हुआ..और बताया जाता है की मंदिर में बने विशाल कुंड जो कि बहुत गहरा है और एक बार गांव के कई बच्चे नाव से सवारी कर रहे थे और नाव पलट गई लेकिन एक एक बच्चा सही सलामत निकल आया और किसी भी बच्चे को एक खरोच तक नही आई..अभी कुछ वर्ष पहले ही बाला जी धाम में भंडारा चक रहा था की अचानक से पूड़ी बना रहे हलवाई के ऊपर आंधी आने पर खोलती कड़ाही का तेल पूरा का पूरा गिर गया..लेकिन उस गर्म खोलते तेल का असर हलवाई पर नही पड़ा और उसका जिस्म पूर्णतः ठंडा हो गया..गांव के बच्चे हो या बुजुर्ग सब के मुख पर खुशी पर बाला जी के चमत्कार व हनुमान जी के दुहाई की बात करते है....और काशीपुर गांव में बाला जी की बहुत बड़ी कृपा मानी जाती है....

वाईट_हरपाल सिंह (ग्रामीण भक्त)

वाईट_शिव शंकर (ग्रामीण भक्त)


Conclusion:वी0ओ0_तो वही पर काशीपुर गांव के निवासी प्रवीण सिंह गौर से जब etv भारत की टीम ने बता किया तो उन्होंने बताया की 29 सालों से लगातार अखण्ड ज्योत भी जल रही है और अखण्ड रामायण भी चलती चली आ रही है....और बहुत दूर दूर से लोग दर्शन करने के लिए आते है..और यहा पर सारी मन्नते पूरी होती है...और यहा पर बाला जी महाराज के कई चमत्कार देखने को मिले..आज से 29 साल पहले चन्दन दास जी महाराज ने आकर इस मन्दिर में अखण्ड रामायण चालू की थी जो आज तक चलती चली आ रही है..जहा 24 घण्टे एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम जहा इनके भक्त पवन पुत्र केशरीनंदन हनुमान जी करते है अनेको चमत्कार जिसको कहते है..कानपुर देहात का काशीपुर गांव का काशी बाला जी धाम.....

वाईट_प्रवीण सिंह गौर (काशीपुर निवासी भक्त )

Date- 27_11_2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma

mob_9616567545


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.