ETV Bharat / state

कानपुर देहात : 300 छात्राओं को बांटे गए फर्जी प्रवेश पत्र - कानपुर देहात

भोगनीपुर क्षेत्र के अंतर्गत यशोदा कुंवर यादव महिला महाविद्यालय में 300 से अधिक छात्राओं को फर्जी प्रवेश पत्र दिया गया है. इससे नाराज छात्राओं ने एसडीएम कार्यालय में जमकर हंगामा किया.

बांटे गए फर्जी प्रवेश पत्र
author img

By

Published : Mar 1, 2019, 7:44 PM IST


कानपुर देहात : जिले में शिक्षा विभाग का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. भोगनीपुर क्षेत्र के अंतर्गत यशोदा कुंवर यादव महिला महाविद्यालय में 300 से अधिक छात्राओं को फर्जी प्रवेश पत्र दिया गया है. वहीं इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज छात्राओं ने एसडीएम कार्यालय में जमकर हंगामा किया.

बांटे गए फर्जी प्रवेश पत्र

मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र के यशोदा कुंवर यादव महिला महाविद्यालय का है, जहां छात्राओं को फर्जी प्रवेश पत्र दिया गया है. इसके बाद कॉलेज की शिकायत लेकर छात्राएं दर-दर चक्कर काट रही हैं. फिलहाल इस मामले में कोई भी अधिकारी न तो कार्रवाई कर रहा है और न ही कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. वहीं इस पूरे मामले में यूनिवर्सिटी टीम कुछ भी बोलने से कतराती नजर आई.

undefined


कानपुर देहात : जिले में शिक्षा विभाग का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. भोगनीपुर क्षेत्र के अंतर्गत यशोदा कुंवर यादव महिला महाविद्यालय में 300 से अधिक छात्राओं को फर्जी प्रवेश पत्र दिया गया है. वहीं इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज छात्राओं ने एसडीएम कार्यालय में जमकर हंगामा किया.

बांटे गए फर्जी प्रवेश पत्र

मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र के यशोदा कुंवर यादव महिला महाविद्यालय का है, जहां छात्राओं को फर्जी प्रवेश पत्र दिया गया है. इसके बाद कॉलेज की शिकायत लेकर छात्राएं दर-दर चक्कर काट रही हैं. फिलहाल इस मामले में कोई भी अधिकारी न तो कार्रवाई कर रहा है और न ही कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. वहीं इस पूरे मामले में यूनिवर्सिटी टीम कुछ भी बोलने से कतराती नजर आई.

undefined

स्गल कानपुर देहात 300 बच्चो को बाटे गये CSJM के फर्जी प्रवेश पत्र .....

 

 

Date – 1-3-2019

 

Center - Kanpur Dehat 

 

 

Reporter - हिमांशु शर्मा

 

 

  नोट - F T P  SE KND LIVE HANGGAMA  नाम की 4 फाइले भेजी जा चुकी हैं।


 एंकर –  पढ़ेगी बेटिया बढ़ेगी बेटिया पर ये स्लोगन स्लोगन ही रह गया क्योंकि यहा की बेटियो को फर्जी प्रवेश पत्र दे दिया गया हे लेकिन कानपुर देहात में शिक्षा विभाग का सबसे बड़ा खेल समने आया हे जिसके चलते जिले के सारे अधिकारी चुप्पी साधे हुए हे लिहाजा कार्यवाही करने के वजह उल्टा अधिकारी कोलेज के खिल्हाफ कोई कार्यवाही  नही की बल्कि जिले का कोई भी अधिकारी इस मामले में बोलना नही चाहता जिसके चलते आज कानपुर देहात में तेसिल भोगनीपुर में SDM कोर्ट में जमकर हंग्गा चला ताजा मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर अंतर्गत योशोदा कुवर यादव महिला महा विद्यालय का हे जहा पर 300 से ऊपर छात्राओ को फर्जी युनिवर्सटी का प्रवेश पत्र दे दिया गया जिसके बाद गुस्साई छात्राओ ने पुलिस प्रशासन व् SDM मुर्दा बाद के नारे लगाये लिहाजा इन छात्राओ को जिले के अधिकारिओ द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की वाही इस पुरे मामले में जिले के अधिकारी ये बोल रहे हे की ये पूरा मामला युनिवर्सटी का हे ................

 

फाइल NAME – छात्रो के साथ - KND LIVE HANGGAMA 003 W T HIMANSHU SHARMA

 

 फाइल NAME –  ETV भारत के केमरे को देखकर भागते युनिवर्सटी के उड़नदस्ता टीम -  KND LIVE HANGGAMA 04 W T HIMANSHU SHARMA 02


वी0ओ – ताजा मामला कानपुर देहात भोगनीपुर थाना क्षेत्र के योशोदा कुवर यादव महिला महा विद्यालय का हे जहा पर यही की पढने वाली छात्राओ को फर्जी प्रवेश पत्र दे दिया गया हे जिसके बाद इस कालेज की छात्राए दरदर के चक्कर काट रही हे फिलहाल अधिकारी न तो कोई कार्यवाही कर रहे हे न ही किसी प्रकार का कालेज प्रबन्धक के खिल्हाफ जाच के आदेश दिए हे जब इस पुरे मामले में युनिवर्सटी से आई टीम से बात करना चाही तो ETV भारत के केमरे के सामने से भागते नजर आये और चुप चाप गाड़ी में बेठ कर युनिवर्सटी उड़न दस्ता की टीम चुपचाप चली गई अब अहम सवाल ये उठता हे की आखिकार जो इन छात्रों का साल बर्बाद हुआ हे इस की भर पाई कोन करेगा आखिरकार एसे कालेजो पर क्या कोई कार्यवाही होगी की नही जबकि युनिवर्सटी के लोग व् जिले का पूरा का पूरा प्रशासन पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हे आखिकार क्यों बाटे गये कानपुर देहात में  फर्जी प्रवेश पत्र  ..................

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.