ETV Bharat / state

बच्ची से रेप करने वाला 7 वर्षीय बच्चा रोज साथ खेलता था, एसपी बोले-अपराध न समझ मनोवैज्ञानिक नजरिए से देखें - कानपुर देहात एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति

कानपुर देहात स्थित गांव में पांच साल की बच्ची के साथ सात साल के बच्चे के दुष्कर्म करने की घटना ने सबको हैरान कर दिया है. घटना के पीछे के कारणों में एक मोबाइल भी माना जा रहा है.

etv bharat
etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 20, 2023, 10:28 PM IST

कानपुर : कानपुर देहात स्थित अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सात साल के बच्चे पर पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के लगे आरोप से हर कोई अवाक रह गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर जहां बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया, वहीं बच्चे से भी पूछताछ की. परिजनों ने जो तहरीर दी, उसके आधार पर पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी जुवैनाइल जस्टिस बोर्ड को दी है.

घटना ने सबको किया हैरान : इस घटना को लेकर कानपुर देहात के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि घटना बहुत अधिक हैरान करने वाली थी. हालांकि, जब उन्होंने सात साल के बच्चे से बात की तो उसने बताया कि वह बच्ची के साथ रोज ही खेलता था. जिस दिन घटना हुई उस दिन भी दोनों खेल रहे थे. दोनों का घर भी पास-पास है, इसलिए परिजन भी निश्चिंत थे. बच्चे ने कहा कि वह केवल खेल रहा था. घटना कैसे हो गई, उस विषय में वह कुछ नहीं बोला. एसपी ने कहा कि जितनी बच्चे से बात हुई, उसके आधार पर यही कहा जा सकता है कि इस घटना को अपराध नहीं, मनोवैज्ञानिक नजरिए से देखा जाना चाहिए. अब जो कार्रवाई होगी, वह जुवैनाइल जस्टिस बोर्ड की ओर से होगी. क्योंकि दोनों ही बच्चों की उम्र बहुत कम है. एसपी ने बताया कि दोनों बच्चों का परिवार एक ही बिरादरी से है. दोनों के परिजनों ने घटना वाले दिन ही आपस में बात की थी. बच्चे के स्वभाव से यह भी नहीं लगा कि वह शरारती हो. मामले की विवेचना जारी है.

कहीं मोबाइल तो बच्चों को नहीं बिगाड़ रहा : इस घटना के बाद से एक बात और सामने आई है कि इस घटना के कारणों में एक स्मार्टफोन भी हो सकता है. आशंका है कि बच्चे पर कहीं इसका भी प्रभाव न पड़ा हो. कई पुलिसकर्मियों का यही मानना था कि बच्चे ने मोबाइल पर कुछ देखा और वैसा ही कृत्य किया.

कानपुर : कानपुर देहात स्थित अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सात साल के बच्चे पर पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के लगे आरोप से हर कोई अवाक रह गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर जहां बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया, वहीं बच्चे से भी पूछताछ की. परिजनों ने जो तहरीर दी, उसके आधार पर पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी जुवैनाइल जस्टिस बोर्ड को दी है.

घटना ने सबको किया हैरान : इस घटना को लेकर कानपुर देहात के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि घटना बहुत अधिक हैरान करने वाली थी. हालांकि, जब उन्होंने सात साल के बच्चे से बात की तो उसने बताया कि वह बच्ची के साथ रोज ही खेलता था. जिस दिन घटना हुई उस दिन भी दोनों खेल रहे थे. दोनों का घर भी पास-पास है, इसलिए परिजन भी निश्चिंत थे. बच्चे ने कहा कि वह केवल खेल रहा था. घटना कैसे हो गई, उस विषय में वह कुछ नहीं बोला. एसपी ने कहा कि जितनी बच्चे से बात हुई, उसके आधार पर यही कहा जा सकता है कि इस घटना को अपराध नहीं, मनोवैज्ञानिक नजरिए से देखा जाना चाहिए. अब जो कार्रवाई होगी, वह जुवैनाइल जस्टिस बोर्ड की ओर से होगी. क्योंकि दोनों ही बच्चों की उम्र बहुत कम है. एसपी ने बताया कि दोनों बच्चों का परिवार एक ही बिरादरी से है. दोनों के परिजनों ने घटना वाले दिन ही आपस में बात की थी. बच्चे के स्वभाव से यह भी नहीं लगा कि वह शरारती हो. मामले की विवेचना जारी है.

कहीं मोबाइल तो बच्चों को नहीं बिगाड़ रहा : इस घटना के बाद से एक बात और सामने आई है कि इस घटना के कारणों में एक स्मार्टफोन भी हो सकता है. आशंका है कि बच्चे पर कहीं इसका भी प्रभाव न पड़ा हो. कई पुलिसकर्मियों का यही मानना था कि बच्चे ने मोबाइल पर कुछ देखा और वैसा ही कृत्य किया.

यह भी पढ़ें : शर्मनाक! 7 वर्षीय बच्चे ने 5 साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, रोते हुए परिजनों को बताई आपबीती

यह भी पढ़ें : नाबालिग के साथ रेप कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.