कानपुर देहातः जिले में शिवली कोतवाली पुलिस को गुरुवार देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने मुठभेड़ के एक गैंगरेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से लगने से आरोपी घायल हो गया. वहीं, कोतवाली के एक इंस्पेक्टर भी घायल हो गए. पुलिस ने घायल इंस्पेक्टर और आरोपी इलाज के लिए जिला भेजा अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि शिवली कोतवाली पुलिस गुरुवार को चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान सामने एक बाइक सवार आता दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो फायरिंग शुरू कर दी. इससे एक इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम बुरी तरह से घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बाइक सवार रामकेश गोली लगने घायल हो गया. पुलिस ने इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम और आरोपी रामकेश को शिवली सीएचसी में भर्ती कराया है, जहां उपचार चल रहा है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले मानसिक रूप से कमजोर एक युवती के साथ नशेबाज रामकेश और नरेंद्र कुशवाहा ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. वारादात को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए थे. दुष्कर्म की सूचना पर एएसपी समेत कई अफसरों ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया था. इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. घटना के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी. अब मुठभेड़ के बाद रामकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः नकली नोटों के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, इस तरह करते थे सप्लाई