ETV Bharat / state

मुठभेड़ के बाद गैंगरेप के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इंस्पेक्टर को भी लगी गोली

कानपुर देहात में पुलिस ने गैंगरेप के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी में भी घायल हो गया.

encounter In Kanpur
encounter In Kanpur
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 5:02 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 7:10 PM IST

कानपुर देहातः जिले में शिवली कोतवाली पुलिस को गुरुवार देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने मुठभेड़ के एक गैंगरेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से लगने से आरोपी घायल हो गया. वहीं, कोतवाली के एक इंस्पेक्टर भी घायल हो गए. पुलिस ने घायल इंस्पेक्टर और आरोपी इलाज के लिए जिला भेजा अस्पताल में भर्ती कराया.

encounter In Kanpur
मुठभेड़ में घायल गैंगरेप का आरोपी

पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि शिवली कोतवाली पुलिस गुरुवार को चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान सामने एक बाइक सवार आता दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो फायरिंग शुरू कर दी. इससे एक इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम बुरी तरह से घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बाइक सवार रामकेश गोली लगने घायल हो गया. पुलिस ने इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम और आरोपी रामकेश को शिवली सीएचसी में भर्ती कराया है, जहां उपचार चल रहा है.

encounter In Kanpur
मुठभेड़ में पुलिसकर्मी के हाथ में लगी गोली

बता दें कि कुछ दिनों पहले मानसिक रूप से कमजोर एक युवती के साथ नशेबाज रामकेश और नरेंद्र कुशवाहा ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. वारादात को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए थे. दुष्कर्म की सूचना पर एएसपी समेत कई अफसरों ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया था. इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. घटना के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी. अब मुठभेड़ के बाद रामकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः नकली नोटों के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, इस तरह करते थे सप्लाई

कानपुर देहातः जिले में शिवली कोतवाली पुलिस को गुरुवार देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने मुठभेड़ के एक गैंगरेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से लगने से आरोपी घायल हो गया. वहीं, कोतवाली के एक इंस्पेक्टर भी घायल हो गए. पुलिस ने घायल इंस्पेक्टर और आरोपी इलाज के लिए जिला भेजा अस्पताल में भर्ती कराया.

encounter In Kanpur
मुठभेड़ में घायल गैंगरेप का आरोपी

पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि शिवली कोतवाली पुलिस गुरुवार को चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान सामने एक बाइक सवार आता दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो फायरिंग शुरू कर दी. इससे एक इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम बुरी तरह से घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बाइक सवार रामकेश गोली लगने घायल हो गया. पुलिस ने इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम और आरोपी रामकेश को शिवली सीएचसी में भर्ती कराया है, जहां उपचार चल रहा है.

encounter In Kanpur
मुठभेड़ में पुलिसकर्मी के हाथ में लगी गोली

बता दें कि कुछ दिनों पहले मानसिक रूप से कमजोर एक युवती के साथ नशेबाज रामकेश और नरेंद्र कुशवाहा ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. वारादात को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए थे. दुष्कर्म की सूचना पर एएसपी समेत कई अफसरों ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया था. इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. घटना के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी. अब मुठभेड़ के बाद रामकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः नकली नोटों के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, इस तरह करते थे सप्लाई

Last Updated : Jun 16, 2023, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.