कानपुर देहातः कोरोना काल मे लोग आर्थिक रूप से परेशान हो चुके हैं. इस काल में महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने एक नया कदम उठाया है. इसके अंतर्गत जनपद में कुपोषण से जंग जीतने के लिए पोषाहार वितरण में बदलाव किया गया है. अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं व नौंनिहालो के लिए पोषाहार की जगह ड्राई फूड (सूखा राशन) वितरण किया जाएगा. यह लाभार्थीयों के लिए अत्यंत फायदेमंद होगा.
आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं
ड्राई फूड में गेहूं, चावल, दाल, दूध और घी वितरित किया जाएगा. इसे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूह की महिलाएं राशन की दुकान से सूखा राशन समान उठाकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचाएगी. जिससे उनकी आय बढ़ाने के साथ ही आत्मनिर्भर बनने में बहुत सफलता मिलेगी. इस सूखे राशन को कोरोना आपदा के चलते आंगनबाड़ी कार्यकत्री डोर-टू-डोर पूरे जनपद के ग्रामीणों क्षेत्रो में लाभार्थियों तक पहुंचाएंगी.
महिला समूह हुए चिन्हित
जनपद के मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने बताया कि पुष्टिहार की जगह अब जनपद में लाभार्थियों को ड्राई फूड बांटा जाएगा. वितरण के लिए महिला समूह को चिन्हित किया जा रहा है. लाभार्थियों से संबंधित डेटा एफसीआई को देने के लिए सूची तैयार कराई जा रही है. नई व्यवस्था से पारदर्शिता के साथ महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा. इससे वो शासन के आत्मनिर्भर बनने के मिशन में भागीदार बनेंगी.