कानपुर देहात: जिले में बालू खनन माफियाओं में खनन को लेकर बड़ा विवाद हो गया. दोनों पक्षों से आए कार सवार लोगों में जमकर फायरिंग हुई. इस घटना में दो लोगों की गोली लगने से उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं घटना में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बालू खनन माफियाओं में खनन और पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था.
सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी खरका गांव पहुंचे हैं. खनन क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने पकड़े गए लोगों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है.
दो लोगों ने मिलकर खनन का पट्टा लिया था और पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों लोगों में कहासुनी हुई. देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे पर जमकर फायरिंग करने लगे, जिसमें कुछ लोग घायल भी हो गए. इस पूरे मामले में फायरिंग के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. कुछ लोग हिरासत में लिए गए हैं, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.
अनुराग वत्स,एसपी, कानपुर देहात