कानपुर देहात: देश सहित पूरा विश्व कोरोना वायरस की मार से परेशान है. इसको देखते हुए कई देश और भारत के कई प्रदेश के साथ-साथ कई जिले लॉक डाउन हो चुके हैं. इसी के चलते यूपी के कानपुर नगर सहित 16 जिले लॉक डाउन हो गए है. वहीं केन्द्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार सख्ती से इस वायरस से लड़ने के लिए और लॉक डाउन को सफल बनाने की कवायद युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है. इसी को देखते हुए कानपुर देहात का जिला प्रशासन भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए युद्ध स्तर पर तैयार हो रहा है.
स्वास्थ्य विभाग आधिकारियों के साथ कर रहे बैठक
- 23 मार्च को कानपुर देहात के जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.
- कोरोना वायरस से लड़ने की तैयारियों की कमान स्वयं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने संभाल रखी है.
- साफ-सफाई से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की पल-पल की जानकारी स्वयं जिलाधिकारी ले रहे हैं.
- जिलाधिकारी समय रहते कुछ दिशा-निर्देश भी जिम्मेदारों को दे रहे हैं.
- कानपुर नगर में लॉक डाउन होने के बाद कानपुर देहात की स्थिति की भी निगरानी स्वयं जिलाधिकारी कर रहे हैं.
- लोगों को केंद्र सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने की अपील भी जिलाधिकारी कर रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालकों को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तैयार रहने और तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए गए हैं. लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों और स्वास्थ्य अधिकारियों को दी.
राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी